
उज्जैन। कोरोना की दूसरी लहर के बाद उज्जैन। से अहमदबाद के लिए सीधा रेल संपर्क टूट गया था, जो अब शुरू होने जा रहा है। रेलवे इंदौर से गुजरात के लिए दो ट्रेनें शुरू करने जा रहा है। इनमें एक ट्रेन 20 तो दूसरी 23 जुलाई से शुरू होगी।
पश्चिम रेलवे ने 8 जोड़ी ट्रेनों को अभी विशेष ट्रेन के रूप में चलाने की घोषणा की है। कोरोना काल में रेलवे किसी भी ट्रेन को नियमित के रूप में नहीं चला रहा है और उन्हें विशेष ट्रेन का दर्जा दे रखा है। इसी में इंदौर से अब सीधे वेरावल जाने वाली ट्रेन को शुरू किया जा रहा है। यह ट्रेन इंदौर से अहमदाबाद से होकर राजकोट के रास्ते वेरावल जाएगी। 20 जुलाई से प्रति मंगलवार यह ट्रेन इंदौर से रात साढ़े 10 बजे रवाना होगी और दूसरे दिन शाम को 4.25 बजे वेरावल पहुंच जाएगी। वहीं वेरावल से यह ट्रेन 21 जुलाई को रात 10.20 बजे रवाना होगी और दूसरे दिन शाम 5.05 बजे इंदौर पहुंच जाएगी। इस ट्रेन को अगले आदेश तक चलाने की घोषणा की गई है। वहीं इंदौर से गांधीनगर के लिए चलने वाली शांति एक्सप्रेस को भी 23 जुलाई से शुरू किया जा रहा है। यह ट्रेन अपने निर्धारित रूट और पुराने समय पर ही इंदौर से रवाना होगी। वहीं 22 जुलाई को यह ट्रेन गांधीनगर से चलने लगेगी। रेलवे जल्द ही इन ट्रेनों के आरक्षण की तारीख घोषित करने जा रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved