
इंदौर। राहु स्थित ट्रेजर फेंटेसी टाउनशिप में कल रात धार नालछा के दो आदिवासी सगे भाइयों को एक कमरे में बंद कर कुछ लोगों ने उनके साथ बुरी तरह मारपीट की। अवस्था में MY अस्पताल में दाखिल किया गया है। घटना को लेकर आदिवासी संगठन जयेश ने तीखी नाराजगी जताई है। सीधी में आदिवासी व्यक्ति के साथ हुई घटना की आग अभी शांत भी नहीं हुई थी कि दूसरा बवाल इंदौर में हो गया। जयस के प्रदेश मीडिया प्रभारी शुभम बुंदेला ने बताया कि कल रात नालछा धार के दो भाई अंतर सिंह और शंकर पिता मानसिंह मोटरसाइकिल से इंदौर आए थे।
पानी के कारण उनकी मोटरसाइकिल ट्रेजर फेंटेसी कॉलोनी के पास फिसल गई थी उसी दौरान कॉलोनी का सिक्योरिटी गार्ड सुमित चौधरी जो नशे की हालत में था ने इन दोनों भाइयों के साथ मारपीट कि यही नहीं इन दोनों भाइयों को उन्होंने एक कमरे में बंद कर दिया। बाद में कुछ और युवक वहां आए पहुंचे जिन्होंने लाठी, डंडो से उनकी बेरहमी से पिटाई की और तब तक मारते रहे जब तक वह बेसुध नहीं हो गए। बाद में आरोपी दोनों को कमरे में बंद कर चले गए थे, जैसे तैसे शंकर और अंतर सिंह कमरे से बाहर निकले और अपने परिचितों को घटना की जानकारी दी।
घटना का एक वीडियो वायरल हुआ है । जिसमें एक आरोपी मारपीट करते हुए दिखाई दे रहा है। इस मामले में पीड़ित दोनों भाइयों ने नालछा के सरपंच जीवन बारिया तथा जनपद प्रतिनिधि गोकुल गिरवार को भी घटना से अवगत कराया है। घटना की खबर मिलते ही आदिवासी नेता इंदौर पहुंचे और पिटाई का शिकार हुए भाइयों को एमवाय अस्पताल जाकर देखा। उधर मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के अधिकारी हरकत में आए और उन्होंने ताबड़तोड़ संबंधित आरोपियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved