img-fluid

दो आदिवासी भाइयों को युवकों ने बेरहमी से मारा, हालत गंभीर, इंदौर में करते है मजदूरी

July 08, 2023

इंदौर। राहु स्थित ट्रेजर फेंटेसी टाउनशिप में कल रात धार नालछा के दो आदिवासी सगे भाइयों को एक कमरे में बंद कर कुछ लोगों ने उनके साथ बुरी तरह मारपीट की। अवस्था में MY अस्पताल में दाखिल किया गया है। घटना को लेकर आदिवासी संगठन जयेश ने तीखी नाराजगी जताई है। सीधी में आदिवासी व्यक्ति के साथ हुई घटना की आग अभी शांत भी नहीं हुई थी कि दूसरा बवाल इंदौर में हो गया। जयस के प्रदेश मीडिया प्रभारी शुभम बुंदेला ने बताया कि कल रात नालछा धार के दो भाई अंतर सिंह और शंकर पिता मानसिंह मोटरसाइकिल से इंदौर आए थे।

पानी के कारण उनकी मोटरसाइकिल ट्रेजर फेंटेसी कॉलोनी के पास फिसल गई थी उसी दौरान कॉलोनी का सिक्योरिटी गार्ड सुमित चौधरी जो नशे की हालत में था ने इन दोनों भाइयों के साथ मारपीट कि यही नहीं इन दोनों भाइयों को उन्होंने एक कमरे में बंद कर दिया। बाद में कुछ और युवक वहां आए पहुंचे जिन्होंने लाठी, डंडो से उनकी बेरहमी से पिटाई की और तब तक मारते रहे जब तक वह बेसुध नहीं हो गए। बाद में आरोपी दोनों को कमरे में बंद कर चले गए थे, जैसे तैसे शंकर और अंतर सिंह कमरे से बाहर निकले और अपने परिचितों को घटना की जानकारी दी।


घटना का एक वीडियो वायरल हुआ है । जिसमें एक आरोपी मारपीट करते हुए दिखाई दे रहा है। इस मामले में पीड़ित दोनों भाइयों ने नालछा के सरपंच जीवन बारिया तथा जनपद प्रतिनिधि गोकुल गिरवार को भी घटना से अवगत कराया है। घटना की खबर मिलते ही आदिवासी नेता इंदौर पहुंचे और पिटाई का शिकार हुए भाइयों को एमवाय अस्पताल जाकर देखा। उधर मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के अधिकारी हरकत में आए और उन्होंने ताबड़तोड़ संबंधित आरोपियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की है।

Share:

  • MP: शॉप पर मोबाइल खरीदने पर फ्री मिल रहा है दो किलो टमाटर

    Sat Jul 8 , 2023
    अशोकनगर। देश में टमाटर की बढ़ती कीमत (rising price of tomatoes) ने लोगों के खाने स्वाद बिगाड़ दिया है। इस समय टमाटर बाजार में 160 से लेकर 180 रुपये किलो तक बिक रहा है। ऐसे में लोग टमाटर के स्वाद के लिए तरस रहे हैं। इसी माहौल को देखते हुए अशोकनगर जिले के एक युवा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved