img-fluid

इंदौर: दो ट्रकों की भिड़ंत, ड्राइवर पहुंचे अस्पताल

October 08, 2022

इन्दौर। बाणगंगा क्षेत्र में दो ट्रकों की भिड़त हो गई, जिसमें दोनों ट्रकों के चालक घायल हुए हैं। हादसे के बाद एक ट्रक डिवाइडर पर चढ़ गया। दोनों को इलाज के लिए अस्पातल में भर्ती कराया गया है। इंदौर-उज्जैन रोड  पर वैष्णव कॉलेज के सामने हादसा हुआ है। बताया जा रहा है इंदौर से उज्जैन और उज्जैन से इंदौर की और आ रहे दो ट्रक एक-दूसरे से टकरा गए। हादसा इतना भीषण का था कि दोनों ट्रक के अगले हिस्सों के परखच्चे उड़ गए। कैबिन भी दब गए, जिससे उसमें सवार दोनों ड्राइवर फंस गए। लोगों ने उन्हें बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। एक ड्राइवर के पैर बुरी तरफ जख्मी हुए हैं। उक्त रोड पर निर्माण काम के चलते एक तरफ का रास्ता बंद किया हुआ है। एक रास्ते में दोनों और से वाहन गुजर रहे हैं, जिसके चलते यह हादसा होना बताया जा रहा है। हादसे के बाद जाम कि स्थिति भी बन गई। बाणगंगा पुलिस मौके पर पहुंची है।

Share:

  • MANIT कैंपस में बाघ घुसने से क्लास लगना बंद, छात्रों को हॉस्‍टल में रहने के निर्देश

    Sat Oct 8 , 2022
    भोपाल। राजधानी भोपाल के मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (MANIT) कैंपस में उस समय दहशत फैल गई जब कैंपस में बाघ (tiger on campus) के पैरों के निशान देखे गए, हालांकि बाघ ने किसी तरह को नुकसान नहीं पहुंचाया है। अब बाघ (Tiger) की दहशत लगातार रिहायशी इलाकों में बढ़ता जा रहा है। आपको बता […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved