img-fluid

MP के सीहोर में बायो प्लांट में गिरा लोहे का ढांचा, हादसे में 2 मजदूरों की दर्दनाक मौत

October 18, 2025

नई दिल्‍ली । मध्यप्रदेश(Madhya Pradesh) के सीहोर जिले(Sehore district) के बुधनी में दर्दनाक हादसा(tragic accident) सामने आया है। यहां की वर्धमान फैक्ट्री परिसर(Vardhman Factory Complex) में निर्माणाधीन बायो प्लांट (Bio plant under construction)के इंस्टॉलेशन के दौरान अचानक लोहे का भारी ढांचा गिर पड़ा। कल देर शाम हुए इस हादसे में देखते ही देखते तीन मजदूर इसकी चपेट में आ गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। साथी मजदूर दौड़ते हुए पहुंचे और मलबे में दबे लोगों को निकालने की कोशिश की, लेकिन तब तक दो मजदूरों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। एक गंभीर घायल है ।


पुलिस क़े अनुसार मृतकों की पहचान संदेश पिता रघुनाथ कुशवाह (37 वर्ष, निवासी गोपालगंज, बिहार) और कुंदन पिता रईस अंसारे (49 वर्ष, निवासी देवरिया, उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। दोनों ही अपने परिवार की आर्थिक जिम्मेदारी उठाने के लिए सैकड़ों किलोमीटर दूर आए थे, लेकिन अब उनके घरों में दीपावली से पहले मातम छा गया है। परिजन को जैसे ही हादसे की खबर मिली, गांवों में कोहराम मच गया।

तीसरा मजदूर, दिलनवाज पिता सहमद (19 वर्ष, गोपालगंज, बिहार), हादसे में गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। घायल के साथियों ने आरोप लगाया कि लोहे का ढांचा बिना सुरक्षा उपायों के खड़ा किया जा रहा था और मजदूरों को जल्दबाज़ी में काम पूरा करने का दबाव था।

एसडीओपी रवि शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह कार्य ठेकेदार के अधीन कराया जा रहा था। मौके पर न तो पर्याप्त सुरक्षा उपकरण थे, न ही किसी इंजीनियर की देखरेख। मजदूरों को सिर्फ जल्दी काम खत्म करो का आदेश दिया गया था। प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है, लेकिन फैक्ट्री प्रबंधन और ठेकेदार दोनों चुप हैं। वहां के कर्मचारियों ने भी मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया।

Share:

  • Hair found in Air India flight food, HC imposes fine of Rs 35,000

    Sat Oct 18 , 2025
    Chennai. The Madras High Court has imposed a fine of Rs 35,000 on Air India in connection with a passenger finding hair in their food during their flight. This fine will be paid to the passenger. However, the High Court has granted Air India some relief in this case, as the lower court had imposed […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved