
इंदौर। इंदौर (Indore) जिले के पिकनिक स्पाट (Picnic Spot) भैरव कुंड (Bhairav Kund) में पिकनिक मनाने गए दो युवक (young men) डूब गए। उनकी तलाश जारी है। रविवार को अपने 6-6 दोस्तों के ग्रुप के साथ गौरव पिता राजेश कांचले निवासी रामकृष्ण कालोनी इंदौर व विवेक पिता भरत वर्मा (32) निवासी अभिनंदन नगर पिकनिक मनाने गए थे। कुंड में नहाने के दौरान गौरव डूबने लगा तो उसे डूबते देख विवेक बचाने के लिए पानी में उतरा और दोनों डूब गए। इसके बाद उनके साथियों ने मदद के लिए शोर मचाया तो ग्रामीण और बाद में पुलिस भी मौके पर पहुंची। दोनों युवकों की तलाश जारी है।

बताया जाता है कि दोनों ही अलग-अलग अपने 12 दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने भैरव कुंड गए थे। भैरव कुंड लगभग 300 फीट नीचे और घने जंगलों के बीच स्थित है, जहां से ऊपर का हिस्सा इंदौर जिले के अंदर आता है और भैरव कुंड का नीचे का स्थान देवास जिले के उदयनगर थाना क्षेत्र में आता है। ज्ञात हो कि खुडै़ल थाना के अंतर्गत इंदौर जिले में मोहाड़ी, गिद्दायाखो, हत्यारीखो में पिछले दो सालों के अंदर लगभग 8 से 10 मौतें हो चुकी हैं। पूर्व में हुई घटना को देखते हुए खुड़ैल पुलिस ने डीएसपी उमाकांत चौधरी व कम्पेल चौकी प्रभारी सत्येंद्रसिंह सिसौदिया के नेतृत्व में बड़ा अभियान चलाते हुए लोगों को यहां पर आने के लिए मना करते हुए यहां से भगाया भी और जगह-जगह पर सूचना पटल भी लगाए, लेकिन फिर भी पिकनिक स्पाट पर लोगों का आना-जाना लगा रहा। मृतक विवेक पिता भरत वर्मा एमआर का काम करता था, वहीं गौरव कक्षा 12 में पढ़ता था और वह पढऩे वाले दोस्तों के साथ पिता को यह कहकर गया था कि मैं अभी दस-पंद्रह मिनट में आता हूं और वह अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए भैरव कुंड पहुंच गया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved