बीजिंग (Beijing)। उत्तरी चीन (Northern China) के कुछ हिस्सों में घातक तूफान डोक्सुरी (Storm Doxuri) का तांडव देखने को मिला है। अचानक आई बाढ़ में भारी-भरकम वाहन भी खिलौनों की तरह बह गए हैं। इस तूफान से अब तक आठ लाख लोग प्रभावित हुए हैं जबकि दो लोगों की मौत हुई है। बीजिंग के पूर्वी हिस्से में हजारों लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा है।
कैपिटल इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अधिकारियों के मुताबिक, रविवार दोपहर 3 बजे तक 52 उड़ानें रद्द कर दी गईं। तियानजिन एयरपोर्ट ने सुबह 10 बजे तक 42 उड़ानें रद्द कर दी गईं। वहीं, बीजिंग और गुआंगजौ के बीच चलने वाली ट्रेनें कुछ समय की देरी से चलीं।
फुजियान प्रांत में 6,333 हेक्टेयर से अधिक कृषि भूमि प्रभावित हुई है। साथ ही 151 हेक्टेयर से अधिक की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है। कुल 44 घर ढह गए हैं और 178 घर गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं। अब तक कुल 42 करोड़ 80 लाख युआन का आर्थिक नुकसान हुआ है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved