
विरोध के चलते पार्टी के नेताओं ने लिया फैसला
अब प्रदेशभर में मंदिर बनाएंगे
नई दिल्ली। कर्नाटक विधानसभा चुनाव (karnataka assembly election) के लिए कांग्रेस के घोषणा-पत्र (congress manifesto) में बजरंग दल (Bajrang Dal) पर बैन लगाए जाने के जिक्र के बाद देशभर में हुए उग्र प्रदर्शन को देखते हुए कांग्रेस यू टर्न पर आ गई है। कांग्रेस ने कहा कि वह कर्नाटक में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने का विचार नहीं कर रही है।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि इस मामले में भाजपा जनता को भडक़ाने का प्रयास कर रही है। कांग्रेस हमेशा से ही हनुमान भक्त रही है। हमारे घोषणा-पत्र में इतनी ही बात कही गई थी कि हम संगठन बनाकर किसी को भी भगवान के नाम पर कानून अपने हाथ में लेने की अनुमति नहीं देंगे।
हम बजरंग दल पर बैन लगाने के पक्ष में बिलकुल नहीं हैं। पार्टी कर्नाटक में हनुमान मंदिरों को विकसित करेगी और हनुमानजी के नाम पर विशेष योजना भी शुरू की जाएगी।
शिवकुमार, प्रदेश अध्यक्ष
कांग्रेस का बजरंग दल पर किसी भी तरह का प्रतिबंध लगाने का कोई विचार नहीं है।
पूर्व मुख्यमंत्री वीरप्पा मोइली
बजरंग दल पर किसी तरह का प्रतिबंध नहीं लगेगा। वे खुद हनुमान भक्त हैं और दो बार हनुमान चालीसा पढ़ते हैं।
मनीष तिवारी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved