
दुबई। संयुक्त अरब अमीरात United Arab Emirates (UAE) सरकार ने कोविड-19 महामारी (Covid-19 Pandemic) के प्रकोप को फैलने से रोकने के लिए एक बड़ा कदम उठाते हुए अपने नागरिकों के भारत (India)और पाकिस्तान (Pakistan)सहित 14 देशों की यात्रा पर प्रतिबंध (travel ban) लगा दिया।
यूएई के विदेश मामले और अंतरराष्ट्रीय सहयोग मंत्रालय Ministry of International Cooperation (MOFAIC) और राष्ट्रीय आपातकालीन संकट(national emergency crisis) तथा आपदा प्रबंधन प्राधिकरण Disaster Management Authority (NCEMA) ने इस फैसले की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यूएई के नागरिकों के भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका, वियतनाम, नामीबिया, जाम्बिया, कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य, युगांडा, सिएरा लियोन, लाइबेरिया, दक्षिण अफ्रीका और नाइजीरिया की यात्रा करने पर प्रतिबंध लगाया गया है। एक बयान के मुताबिक ‘इन देशों में यूएई के राजनयिक मिशन, आपातकालीन मामलों, आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल और पहले से अधिकृत व्यापार व तकनीकी प्रतिनिधियों को इससे छूट है। यहां गुरुवार को कोविड के 1675 नए मामले मिले, जबकि आठ की मौत हुई। यहां एक जुलाई को कोरोना के कुल मामले छह लाख 34 हजार 582 लाख थे और 1819 लोगों की मौत हो चुकी थी।