img-fluid

यूएई और आयरलैंड के बीच खेले जाने वाला दूसरा एकदिवसीय मैच स्थगित

January 13, 2021

अबू धाबी। संयुक्त अरब अमीरात(यूएई) और आयरलैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे एकदिवसीय मुकाबले को मेजबान टीम के एक और खिलाड़ी के कोरोना संक्रमित निकलने के बाद स्थगित कर दिया गया है। एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड ने इसकी पुष्टि की है।

दूसरा एकदिवसीय मैच मूल रूप से 10 जनवरी को खेला जाना था लेकिन एक खिलाड़ी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद इसे 16 जनवरी तक के लिए टाल दिया गया। इन दोनों टीमों के बीच बीते शुक्रवार को पहला एकदिनी अबू धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेला गया था जिसे मेजबान टीम ने छह विकेट से जीता था।

क्रिकेट आयरलैंड ने एक बयान में कहा, “अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने एक और खिलाड़ी के कोरोना संक्रमित निकलने के बाद आपसी सहमति से मंगलवार को खेले जाने वाला एकदिनी मैच निलंबित कर दिया गया है।”

वहीं, अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान में कहा, “अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने पुष्टि की है कि आयरलैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला 2021 के अंतर्गत खेले जाने वाला मैच निलंबित कर दिया गया है। क्रिकेट आयरलैंड द्वारा समर्थित एक नए निर्देश के बाद यह निर्णय लिया गया था।” बता दें कि कोविड-19 के सकारात्मक मामले आने के बाद यूएई की टीम को 48 घंटे के लिए आइसोलेशन में रखा गया है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • जॉन इश्नर ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन से नाम वापस लिया

    Wed Jan 13 , 2021
    वॉशिंगटन। अमेरिका के स्टार टेनिस खिलाड़ी जॉन इश्नर ने पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन से अपना नाम वापस ले लिया है। इश्नर ने यह फैसला कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए किया है। इश्नर ने एक बयान में कहा कि वह अपने परिवार के साथ मेलबर्न तक की यात्रा करना चाहते थे लेकिन कोरोना […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved