
उदयपुर (Udaipur)। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में बांसवाड़ा डूंगरपुर जनजाति आरक्षित सीट (Banswara Dungarpur Tribe Reserved Seat) के बाप पार्टी प्रत्याशी राजकुमार रोत (Bap Party candidate Rajkumar Rot) पर चुनाव आयोग (election Commission) ने पशुक्रूरता करने का आरोप लगाया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्रजीत सिंह यादव ने भारतीय आदिवासी पार्टी प्रत्याशी रोत को दिए गए नोटिस में आरोप लगा है कि उन्होंने रेगिस्तान के जहाज ऊंट के साथ क्रूरता की। नोटिस में उल्लेख किया गया कि लोकसभा चुनाव का नामांकन दाखिल करने राजकुमार रोत ऊंट पर बैठ कर जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय पहुंचे थे।
रोत के खिलाफ शिकायत बांसवाड़ा जिले के भाजपा जिलाध्यक्ष लाभ चंद पटेल ने दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि गर्मी में ऊंट पर बैठ कर रैली निकलना पशुक्रूरता अधिनियम का उल्लंघन है। इस आरोप के जवाब में रोत ने पत्रकारों को बताया कि यह भाजपा उम्मीदवार की हार की बौखलाहट है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved