
डेस्क: महाराष्ट्र (Maharashtra) में बने नए सियासी समीकरण (Political Equation) ने कांग्रेस (Congress) को अलग-थलग कर दिया है. देश भर के लिए इंडिया गठबंधन (India Alliance) और महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी (Maha Vikas Aghadi) में शामिल कांग्रेस को निकाय चुनाव (Municipal Elections) में एकला चलो रे का रास्ता अपनाना पड़ सकता है.
उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) के वरिष्ठ नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने गुरुवार (10 जुलाई) को कहा कि लोगों का दवाब है कि MNS और शिवसेना (Shivsena) एक साथ चुनाव लड़े. इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए बना था और महाविकास अघाड़ी (MVA) विधानसभा चुनाव के लिए बना था. स्थानीय चुनाव में इसकी जरूरत नहीं है.
संजय राउत ने कहा, ”लोगों का मानना है कि महाराष्ट्र के विकास और मराठी माणुस सम्मान के लिए दोनों ठाकरे को साथ आकर चुनाव लड़ना चाहिए.”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved