
मुंबई: उद्धव ठाकरे को फिर एक बड़ा झटका लगने जा रहा है. उनकी शिवसेना को छोड़कर एक बड़े नेता अपने कार्यकर्ताओं के साथ सीएम एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना में शामिल होने वाले हैं. यह दावा करते हुए शिंदे गुट के नेता और प्रवक्ता नरेश म्हस्के ने एक ट्वीट किया है. मुंबई और ठाणे समेत 14 महापालिकाओं के चुनाव होने वाले हैं. ऐसे समय में एक बार फिर ठाकरे गुट से बड़ी आउटगोइंग की खबरें सामने आ रही हैं. इससे राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा हो गई है.
बता दें कि आज ही ठाकरे गुट की सहयोगी पार्टी शरद पवार की एनसीपी से पंढरपुर मंगलवाढ के एक बड़े नेता भगीरथ भालके तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की पार्टी भारत राष्ट्र समिति में शामिल हो गए. कुछ दिनों पहले ठाकरे गुट की विधायक मनीषा कायंदे भी कुछ पार्षदों और कार्यकर्ताओं के साथ शिंदे गुट में शामिल हुईं. अब नरेश म्हस्के की ट्वीट के बाद लोगों में यह जानने की उत्सुकता है कि आज कौन से नेता ठाकरे गुट को छोड़ कर शिंदे गुट में शामिल होने जा रहे हैं?
ठाकरे गुट के वह बड़े नेता कौन, जो शिंदे गुट में हो रहे शामिल?
ठाकरे गुट छोड़ कर शिंदे गुट में शामिल होने वाले नेता कौन, यह राज अभी तक फाश नहीं हो सका है. शिंदे गुट के प्रवक्ता नरेश म्हस्के ने नाम जाहिर नहीं किया, लेकिन अपने ट्वीट में उन्होंने यह लिखा है कि सीएम एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में वे शिंदे गुट में शामिल हो रहे हैं.
शिंदे गुट के नेता नरेश म्हस्के ने अपने ट्वीट में दावा करते हुए यह कहा-
नरेश म्हस्के ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, आज उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट के एक और मोहरा कम होने वाला है. वे असली शिवसेना में आने वाले हैं, सही विचारों पर अपनी निष्ठा जताने वाले हैं. वहां अब सही कार्यकर्ते नहीं रह सकते हैं. कोई कुछ भी कह ले, अब उस खेमे में श्मशान सी शांति पसरने वाली है. अब उनका सूपड़ा साफ होने वाला है. उठो, क्योंकि अब आपलोगों के लिए सोने का समय आ गया है. ईडी का फेरा लगा है, उनके दरवाजे पर, अब उनकी जंग लगी तलवार म्यान में रखने का वक्त आया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved