
उज्जैन। पुलिस (Ujjain Police) ने शहर के 7 स्पा सेंटरों (spa centers) पर छापामार कार्रवाई की है, ये सभी स्पा सेंटर (spa centers) में अवैध गतिविधियां संचालित होने की लगातार शिकायतें (complaints) पुलिस (Police) को मिल रही थी। पुलिस ने इन स्पा सेंटरों (spa centers) से 20 युवक-युवतियों को हिरासत में लिया है। छापे में तीन स्पा सेंटरों से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है। पुलिस (police) को कार्रवाई के दौरान इन तीन स्पा सेंटर से देह व्यापार संचालित करने के साक्ष्य भी मिले हैं।
आपको बता दें कि उज्जैन पुलिस को कई दिनों से कोचिंग सेंटर्स के बगल में स्पा सेंटर की आड़ में अवैध गतिविधियां संचालित करने की शिकायतें मिल रही थी। इस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने शहर के 7 स्पा सेंटर पर सात अलग-अलग टीमें बनाकर अचानक दबिश मारी। छापे के दौरान लगभग 20 युवक – युवतियों को हिरासत में लिया गया है, वहीं 3 स्पा सेंटर पर आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved