
उज्जैन। स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के परिवार नियोजन (Family planning) कार्यक्रम के तहत की जाने वाली नसबंदी में जिले की महिलाएं पुरुषों से काफी आगे चल रही है। हाल ही में जारी आंकड़े बताते हैं कि जिला अस्पताल में साढ़े 5 महीने में 212 महिलाओं ने कराया नसबंदी ऑपरेशन कराया है, जबकि उनके मुकाबले केवल 6 पुरुष ही नसबंदी कराने आए।
7 दिन में 3 हजार, बाद में 2 हजार अनुदान..इसलिए भी उत्साह
जिला अस्पताल में परिवार नियोजन कार्यक्रम प्रभारी मधुसुदन शर्मा ने बताया कि नसबंदी कराने वाली महिलाओं और पुरुषों को शासन की ओर से अनुदान राशि भी दी जाती है। नियमानुसार महिलाएं अगर डिलेवरी होने के 7 दिन के अंतराल में नसबंदी ऑपरेशन जिला अस्पताल में कराती हैं तो उन्हें 3 हजार की अनुदान राशि की पात्रता रहती है, जबकि डिलेवरी के 7 दिन से अधिक समय बाद यह ऑपरेशन कराया जाता है तो उन्हें 2 हजार रुपए का अनुदान दिया जाता है। पुरुषों को हालांकि नसबंदी कराने पर 3 हजार रुपए की अनुदान राशि दी जाती है। यह राशि सीधे हितग्राहियों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर होती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved