img-fluid

UJJAIN-BANGANGA MURDER :- हत्या में j नाम का सस्पेंस, जांच को दूसरी गर्लफ्रेंड तक ले गया, हत्यारा धराया

June 08, 2021

भानगढ़ में मिली लाश के मामले से दोपहर में उठेगा पर्दा
इंदौर। भानगढ़ (Bhangarh) में मिले युवक के शव (dead body) के मामले की जांच कर रही पुलिस को अहम सफलता मिली है। पुलिस की टीम के हाथ नशे की हालत में हत्यारा लग गया है। उसने साथियों के साथ मिलकर हत्या करना भी कबूल लिया है। इससे पहले युवक के हाथ पर जेएस लिखा मिला था। एस का अर्थ तो पुलिस समझ गई, लेकिन जे के अर्थ को लेकर सस्पेंस (suspense) है, क्योंकि जे नाम से उसकी गर्लफ्रेंड (girlfriend) की तलाश शुरू की तो किसी दूसरे नाम की युवती से उसकी दोस्ती सामने आई। पुरानी रंजिश और युवती से दोस्ती के बिंदु को भी जोडक़र देखा जा रहा है।


एएसपी शशिकांत कनकने (Shashikant Kanakane) ने बताया कि हीरानगर थाना क्षेत्र के भानगढ़ में संजय ललित शर्मा निवासी बजरंग का शव मिला था। मामला हत्या का था। अलग-अलग बिंदुओं पर जांच शुरू की गई है, जिसमें पुराना विवाद और प्रेम प्रसंग प्रमुख हैं। संजय के हाथ पर जे और एस लिखा था। एस तो उसके खुद के नाम का पहला अक्षर है, लेकिन जे को लेकर सस्पेंस है। संजय की सगाई नहीं हुई थी। संभवत: जे से उसकी गर्लफ्रेंड (girlfriend) का नाम शुरू होता होगा। पुलिस ने संजय से जुड़े सभी लोगों से जे नाम की गर्लफ्रेंड के बारे मेे जानने की कोशिश की तो पुलिस के सामने एक नई बात आई, जिसमें उसकी गर्लफ्रेंड (girlfriend) का नाम जे से शुरू नहीं होता, उसका नाम किसी और अक्षर से शुरू होता है। उसकी गर्लफ्रेंड का नाम जो बताया गया उसके घरवालों तक भी पुलिस पहुंची है। जांच की जा रही है कि यह ऑनर किलिंग का मामला तो नहीं। उधर डीवीआई की जांच में भी पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं। संजय जिससे मिलने का कहकर पिता के पास से गया था, उस युवक को देवास से गिरफ्तार कर लिया है। वह नशे की हालत में मिला। उसने अन्य साथियों के साथ हत्या करना कबूल लिया है। दोपहर को पुलिस इस हत्याकांड से पर्दा उठाएगी।

Share:

  • आज 08 जून 1948 को एयर इंडिया ने भरी थी पहली अंतराष्‍ट्रीय उड़ान, कितने यात्रि थे सवार

    Tue Jun 8 , 2021
    आज यानि 08 जून 1948 के दिन एयर इंडिया ने पहली बार इंटरनेशनल उड़ान लंदन तक के लिए भरी थी. विमान में 35 यात्री थे, जिसमें ज्यादातर नवाब और महाराजा थे. बेशक अब लंदन की फ्लाइट एक स्टॉप के साथ मुश्किल से 12 घंटे में पहुंच जाती हो लेकिन तब इसने दो दिन लिए थे. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved