img-fluid

उज्जैन : सावन की अंतिम सवारी में शामिल होंगे सीएम मोहन यादव और विष्णुदेव साय, CRPF और Army के बैंड करेंगे शिव स्तुति

August 19, 2024

उज्जैन. सावन (Sawan) माह के अंतिम सोमवार को भगवान महाकालेश्वर (lord mahakaleshwar) की सवारी पूरे प्रोटोकाल और धूमधाम से निकलेगी. मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) भी सवारी में शामिल होंगे. सावन माह के अंतिम सवारी की प्रमुख बात यह है, इसमें सीआरपीएफ (CRPF) और आर्मी (Army) का बैंड (bands ) शामिल होगा. इसी दिन प्रमुख हिन्दू त्योहार रक्षाबंधन भी है. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री (CM) विष्णु देव साय (vishnu dev sai) भी सोमवार को भगवान महाकालेश्वर के दर्शन करने आ रहे हैं.


सावन माह में पहले भव्य पुलिस बैंड की आकर्षक प्रस्तुति और उसके बाद एक साथ डमरू वादन का विश्व रिकॉर्ड बनना अपने आप में अनूठी पहल है. सवारी की भव्यता को बढ़ाने के लिये पहली बार जनजातीय लोक कला एवं बोली विकास अकादमी मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद के माध्यम से प्रदेश के तमाम अंचलों से आये जनजातीय समूहों के नृत्य भी इस बार सावन की सवारियों का हिस्सा बने हैं, जिससे न केवल सवारी की भव्यता बल्कि उसका आकर्षण भी बढ़ा है. इनकी प्रस्तुति ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया. सवारी में भगवान महाकाल के सुगम दर्शन के लिये पहली बार चलित रथ भी निकले, जिन पर लगी बड़ी स्क्रीन से श्रद्धालुओं ने दर्शन किये.

CM की पहल पर पहली बार हुई सवारी में पुलिस बैंड की प्रस्तुति

मुख्यमंत्री यादव की विशेष पहल पर श्री महाकालेश्वर भगवान की दूसरी सवारी में 350 पुलिस जवानों ने पुलिस बैंड के द्वारा नमाः शिवाय ॐ नमः शिवाय, हर-हर शंभू देवा महादेवा, मेरे घर राम आए है, देवा हो देवा गणपति देवा, ॐ जय शिव ओमकारा, सत्यम शिवम सुन्दरम आदि शिव भजनों की सुमधुर धुनों की प्रस्तुतियां दीं. रामघाट पर पूजन के दौरान भी पुलिस बैंड द्वारा मोहक प्रस्तुति दी गई. पुलिस बैंड की प्रस्तुतियों से सम्पूर्ण वातावरण और श्रद्धालु शिवमय हो गए.

सामूहिक डमरू वादन बन गया विश्व रिकॉर्ड

श्रावण का तीसरा सोमवार उज्जैन के लिए ऐतिहासिक बना था. महाकाल लोक के शक्तिपथ पर 1500 डमरू वादकों ने एक साथ-एक समय डमरू वादन कर विश्व कीर्तिमान रच दिया था. बाबा श्री महाकाल के भक्तों ने हर्षोल्लास और उमंग से सवारी में भाग लिया और डमरू वादकों का स्वागत किया. भगवान शिव के प्रिय वाद्य डमरू को डमरू वादकों द्वारा एकसाथ लयबद्ध रूप में आकर्षक एवं मनमोहक प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं का मन मोह लिया. भगवान श्री महाकालेश्वर की सवारी में डमरू वादन की मंगल ध्वनि से भगवान शिव की स्तुति की गई.

श्री महाकालेश्वर भगवान की चतुर्थ सवारी के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव की मंशानुसार मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित श्री महाकालेश्वर वैदिक प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान के साथ तीन वैदिक विद्यालय महर्षि कण्व वेद विद्यालय, महामृत्युंजय वेद विद्यालय और ऋषि गुरुकुल के वैदिक वटुकों ने दत्त अखाड़ा क्षेत्र से भगवान महाकाल की सवारी में वेद मंत्र के पारायण से जन समुदाय को भाव विभोर कर दिया.

बता दें कि इस वर्ष सावन के माह में अब तक निकली भगवान महाकालेश्वर की सवारी का आकर्षण कुछ अलग ही रहा है. हर सवारी अपने आप में अनूठी रही है. सवारी की वैभवता को बढ़ाने में अनूठे प्रयोग किए गए, जिससे न केवल प्रदेश के बल्कि देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं की संख्या में बढोत्तरी हुई है.

Share:

  • रॉबर्ट टी ने कहा, 'मार्केट क्रैश को लेकर सोना-चांदी खरीदकर घर में रखें, मुसीबत में यही सहारा!

    Mon Aug 19 , 2024
    नई दिल्‍ली। मशहूर किताब ‘Rich Dad Poor Dad’ के लेखक रॉबर्ट टी. कियोसाकी (Robert T. Kiyosaki) ने कहा कि कैपिटल मार्केट में क्रैश नजर आ रहा है, लेकिन बैंकों में पैनिक अदृश्य मोड में होता है. ऐसे में होशियार बनें और अपना ख्याल रखें. दुनियाभर के शेयर बाजारों (Stock Market) में बीते कुछ समय में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved