img-fluid

उज्जैन: शहर में 1 दिन छोड़कर पेयजल की सप्लाई होगी

April 01, 2024

उज्जैन। शिप्रा नदी (Shipra River) में बार-बार प्रदूषित कान्ह नदी का पानी मिलने से जलप्रदाय व्यवस्था में आ रहे बार-बार व्यवधानों से शहर की पेयजल व्यवस्था बाधित हो रही है , इसके कारण प्रतिदिन जलप्रदाय (Water Supply) में शहर की संपूर्ण टंकियों को एक साथ भरने में आ रही समस्या के दृष्टिगत तथा ग्रीष्म ऋतु में शहर वासियों को पर्याप्त रूप से पेयजल उपलब्ध कराने हेतु आज दिनांक 31 3.2024 को आयुक्त नगर पालिका निगम उज्जैन एवं विभागीय अधिकारियों द्वारा की गई पेयजल समीक्षा में यह निर्णय लिया गया है कि दिनांक 1 अप्रैल 2024 से संपूर्ण शहर में प्रतिदिन के स्थान पर एक दिन छोड़कर जल प्रदाय किया जाएगा।


इस क्रम में दिनांक 1 अप्रैल 2024 को उज्जैन उत्तर क्षेत्र में निर्धारित समय प्रातः 7:30 से 8:30 तक तथा दिनांक 2 अप्रैल 2024 को उज्जैन दक्षिण क्षेत्र में पूर्व निर्धारित समय अनुसार प्रातः 5:30 से 6:30 तक जलप्रदाय किया जाएगा तथा आगामी आदेश तक इसी क्रम में जलप्रदाय जारी रहेगा। इंदिरानगर खिलचीपुर और कानीपुरा टंकी तथा वार्ड क्रमांक 2 के डायरेक्ट सप्लाई वाले क्षेत्रों में उज्जैन दक्षिण क्षेत्र के साथ-साथ जलप्रदाय किया जाएगा।

Share:

  • केरल के तटीय इलाकों में बाढ़ के हालात बने, घरों और सड़कों में भरा पानी, मछली पालन से जुड़े लोग परेशान

    Mon Apr 1 , 2024
    तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) । पश्चिम बंगाल (West Bengal) और असम (असम ) के साथ-साथ केरल (Kerala) भी मौसम की मार झेल रहा है। केरल के कई तटीय गांव और शहर में बाढ़ के हालात (flood situation) बन गए हैं, जिससे नौकाओं और मछली पालन से जुड़े लोगों को काफी नुकसान हो रहा है। तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, अलाप्पुझा, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved