img-fluid

उज्जैन की प्रसिद्ध भैरवगढ़ प्रिंट अमेजन पर उपलब्ध

January 02, 2021

उज्जैन। उज्जैन जिले में आजीविका मिशन के तहत कालियादेह में बनाये गये स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा कॉटन पर भैरवगढ़ की छपाई से तैयार किये गये सलवार सूट, पिलो कवर, लुंगी, बेडशीट आदि अमेजन पर बिकने लग गये हैं। इस प्रोडक्ट का कोड अमेजन द्वारा ASIN:B08RMRTR69 और प्रोडक्ट का पार्ट नम्बर UJJAIN AAJEEVIKA रखा गया है। अब अमेजन पर जाकर भैरवगढ़ के प्रोडक्ट खरीदे जा सकते हैं।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अंकित अस्थाना ने इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि आजीविका मिशन के तहत भैरवगढ़ प्रिंट को लेकर कालियादेह ग्राम में बनाया गया महिलाओं का स्वसहायता समूह अच्छा काम कर रहा है। इस समूह के द्वारा भैरवगढ़ प्रिंट की युनिक बंधेज, बटिक एवं ब्लॉक प्रिंटिंग की जा रही है। स्वसहायता समूह के बनाये कुछ प्रोडक्ट अमेजन पर लाँच किये गये हैं। अमेजन की बिक्री के आधार पर स्वसहायता समूह का उत्पाद और बढ़ाया जायेगा।

स्वसहायता समूह की अध्यक्ष नसीमबी बताती हैं कि वे गुजरात एवं सूरत तथा दक्षिण से रॉ मटेरियल का कपड़ा और रंग खरीदती हैं। स्वसहायता समूह का टर्नओवर 90 हजार से एक लाख रुपये प्रतिवर्ष का है। समूह की महिला सदस्यों ने जानकारी दी कि प्रिंटिंग का यह कार्य पुश्तैनी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • ग्वालियर को मिलेगी नए टर्मिनल की सौगात, मुंबई के लिए उड़ेगा बोइंग विमान

    Sat Jan 2 , 2021
    ग्वालियर। शहर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल से जल्द ही 180 सीटर बोइंग विमान उड़ान भरेगा। अगर सब कुछ ठीक रहा तो इसकी शुरुआत ग्वालियर से मुंबई के बीच होगी। सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने विमानतल पर नई टर्मिनल इमारत बनाने के लिए विमानतल एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की। सांसद शेजवलकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved