
उज्जैन। उज्जैन से फतेहाबाद को जोडऩे वाला उज्जैन-फतेहाबाद रेलवे ट्रैक जल्दी शुरू होने वाला है। इस पर कुछ दिनों में ट्रेन दौड़ेगी, बस अब लोकार्पण की तैयारियाँ चल रही है।
फतेहाबाद से लेकर उज्जैन तक का रेलवे ट्रैक जो पहले नैरोगेज था जिसे अब बढ़ाकर ब्रॉडगेज कर दिया गया है। उसके लिए उज्जैन, चिंतामन, जवासिया के रेलवे स्टेशन को तैयार किया गया है। साथ ही पूरे रेलवे ट्रैक को भी बनाया गया। इसको बनने में पूरे 4 साल लग गए, अब इसका उद्घाटन शीघ्र ही होने वाला है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सांसद अनिल फिरोजिया ने बताया में शीघ्र ही दिल्ली जाकर रेल मंत्री पीयूष गोयल से समय लूंगा और समय मिलते ही इस ट्रैक का लोकार्पण का कार्यक्रम किया जाएगा। इधर डीआरएम अमित वर्मा ने बताया ट्रैक का काम लगभग पूरा हो चुका है, सिर्फ हेड क्वार्टर से इंस्पेक्शन की टीम आने वाली है, वह टीम निरीक्षण के बाद ओके सर्टिफिकेट जारी कर देगी। इसके बाद ट्रेक ट्रेनों के लिए शुरू कर दिया जाएगा। उल्लेखनीय कि इस रेलवे ट्रैक के चालू होने से उज्जैन सीधा महाराष्ट्र से ट्रेन द्वारा जुड़ जाएगा, वहीं उज्जैन से फतेहाबाद के बीच रेलवे ट्रैक के दोनों और आने वाले गाँव को भी सुविधा मिलेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved