उज्जैन। कुख्यात बदमाश मुकेश भदाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसकी गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। मुकेश ने अपने परिवार जनों के साथ मिलकर 2 महीने पहले पत्रकार कैलाश सिसौदिया और उसके परिवार पर प्राणघातक हमला किया था। पुलिस ने उसके खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई की है।
गौरतलब है कि 5 जून को पत्रकार कैलाश पिता श्रवण सिसौदिया निवासी प्रकाश नगर पर एक विवाद के बाद विजय भदाले, मुकेश भदाले और कालू भदाले ने घर में घुस कर तलवार, लोहे का सरिया आदि से मारपीट की थी। कैलाश सिसोदिया की रिपोर्ट पर नीलगंगा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था। विवेचना के दौरान सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन घटना के बाद से ही बदमाश मुकेश भदाले फरार हो गया था। मुकेश भदाले के शहर का नामजद गुण्डा होने व घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह द्वारा उसकी गिरफ्तारी पर दस हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था। इसके साथ ही एएसपी रूपेशकुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन में सीएसपी रजनीश कश्यप के नेतृत्व में थाना नीलगंगा एवं सायबर सेल टीम को फरार बदमाश मुकेश भदाले की तलाश में लगाया था।