img-fluid

उज्जैन महाकाल: बदली गई मंदिर में प्रवेश की व्‍यवस्‍था, जानें कहां से होगा प्रवेश

July 29, 2021

उज्जैन। महाकाल मंदिर (Mahakal Temple) में अब सावन के दूसरे सोमवार से श्रद्धालुओं को गेट नंबर 3 और शंख द्वार दोनों से एंट्री दी जाएगी. सावन के पहले सोमवार (Sawan Somwar) को उमड़ी भारी भीड़ और व्यवस्था लड़खड़ाने के बाद अब प्रशासन ने प्रवेश की व्यवस्था में बदलाव कर दिया है. मंदिर में सोमवार को अनुमान से ज्यादा श्रद्धालु आने के बाद दो बार बैरिकेडिंग तोड़कर श्रद्धालुओं ने मंदिर में जबरन घुसने की कोशिश की थी. इसमें महिलाएं और बच्चे गिरकर नीचे दब गए थे. सुरक्षा कर्मियों की सतर्कता से बड़ा हादसा होते होते बचा.
उस घटना से सबक लेते हुए जिला प्रशासन (district administration) ने सावन के दूसरे सोमवार (Second Sawan Somwar) के लिए नया प्लान तैयार किया है. बुधवार को उज्जैन के अधिकारियों ने मंदिर क्षेत्र का दौरा किया. यहां कुछ निर्णय लिए गए, जिसमें अब श्रद्धालु शंख द्वार और गेट नंबर 3 दोनों से महाकाल मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे. इसमें एक गेट शीघ्र दर्शन 250 रुपए की टिकट खरीदकर आने वाले के लिए होगा और दूसरा गेट आम श्रद्धालुओं के लिए जो ऑनलाइन प्री बुकिंग कराकर दर्शन करने आएंगे. इससे महाकाल मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओ के लिए दो लाइन हो जाएंगी और भीड़ एक जगह इकट्ठा नहीं होगी.



नए प्लान के अनुसार अब शंख द्वार से श्रद्धालुओं को प्रवेश मिलेगा. यहां से भक्त फैसिलिटी सेंटर होते हुए गेट नंबर 6 पर पहुंचेंगे. इसके बाद कार्तिकेय मंडपम होते हुए महाकाल मंदिर के गणेश मंडपम की बैरिकेडिंग में जाकर दर्शन कर सकेंगे. नया एक और प्रवेश द्वार खुलने से भीड़ नियंत्रण करना आसान होगा और बीते सोमवार जैसी स्थित नहीं बनेगी.
उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा बीते सोमवार को अपेक्षा से अधिक श्रद्धालु आ गये थे. इसलिए व्यवस्था लड़खड़ा गयी थी. अब श्रद्धालुओं को दो गेट से प्रवेश कराने की तैयारी है. अगर बड़ी संख्या में श्रद्धालु बिना बुकिंग के आ गये तो नया प्लान तैयार है, ताकि सभी आराम से महाकाल के दर्शन कर सकें. कलेक्टर ने कहा कि उनकी लोगों से गुजारिश है कि प्री बुकिंग करवाकर ही दर्शन के लिए आएं. दूसरे सावन सोमवार से मंदिर में प्रवेश का भी समय बढ़ाया जा रहा है. अब सुबह 5 से 11 की जगह दिन में 1 बजे तक श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जाएगा.

Share:

  • जम्मू-कश्मीर : मचैल सेक्टर में बाढ़ ने बरपाया कहर, 300 से ज्यादा लोग फंसे, कई गांवों का संपर्क कटा

    Thu Jul 29 , 2021
    किश्तवाड़ । दच्छन में बादल फटने से पूर्व मचैल सेक्टर (East Machail Sector) में भी बाढ़ (Flooding) ने कहर बरपाया। गनीमत रही कि मचैल यात्रा पर रोक लगा दी गई थी, जिससे बड़ी त्रासदी होने से बच गई। बाढ़ से दरियाई नालों पर बने पांच पुल बह गए हैं। इससे गांवों का आपसी संपर्क कट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved