
उज्जैन। महाकाल मंदिर (Mahakal Temple) में अब सावन के दूसरे सोमवार से श्रद्धालुओं को गेट नंबर 3 और शंख द्वार दोनों से एंट्री दी जाएगी. सावन के पहले सोमवार (Sawan Somwar) को उमड़ी भारी भीड़ और व्यवस्था लड़खड़ाने के बाद अब प्रशासन ने प्रवेश की व्यवस्था में बदलाव कर दिया है. मंदिर में सोमवार को अनुमान से ज्यादा श्रद्धालु आने के बाद दो बार बैरिकेडिंग तोड़कर श्रद्धालुओं ने मंदिर में जबरन घुसने की कोशिश की थी. इसमें महिलाएं और बच्चे गिरकर नीचे दब गए थे. सुरक्षा कर्मियों की सतर्कता से बड़ा हादसा होते होते बचा.
उस घटना से सबक लेते हुए जिला प्रशासन (district administration) ने सावन के दूसरे सोमवार (Second Sawan Somwar) के लिए नया प्लान तैयार किया है. बुधवार को उज्जैन के अधिकारियों ने मंदिर क्षेत्र का दौरा किया. यहां कुछ निर्णय लिए गए, जिसमें अब श्रद्धालु शंख द्वार और गेट नंबर 3 दोनों से महाकाल मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे. इसमें एक गेट शीघ्र दर्शन 250 रुपए की टिकट खरीदकर आने वाले के लिए होगा और दूसरा गेट आम श्रद्धालुओं के लिए जो ऑनलाइन प्री बुकिंग कराकर दर्शन करने आएंगे. इससे महाकाल मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओ के लिए दो लाइन हो जाएंगी और भीड़ एक जगह इकट्ठा नहीं होगी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved