img-fluid

Ujjain: मंत्री डॉ.यादव पहुंचे चरक एवं माधव नगर अस्पताल, दिए दिशा-निर्देश

April 12, 2021

उज्जैन।  उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव (Higher Education Minister Dr. Mohan Yadav) ने आज प्रात: सोमवार 12 अप्रैल को चरक अस्पताल एवं माधव नगर अस्पताल में पहुंचकर कोरोना से पीड़ित भर्ती मरीजों के स्वास्थ्य के हालचाल जाने एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं उपस्थित चिकित्सकों से स्वास्थ्य सम्बन्धी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने भर्ती मरीजों से स्वास्थ्य सम्बन्धी चर्चा कर उनकी कुशलक्षेम पूछी। मंत्री डॉ.यादव ने भर्ती मरीजों से उपचार के सम्बन्ध में चर्चा की। उन्होंने मरीजों से पूछा कि इलाज में कोई किसी प्रकार की कमी तो नहीं है। मरीजों ने अवगत कराया कि व्यवस्थाएं ठीक हैं और समय-समय पर चिकित्सकों के द्वारा उपचार किया जा रहा है।

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव (Higher Education Minister Dr. Mohan Yadav) ने सर्वप्रथम चरक अस्पताल के पांचवी मंजिल के कोविड विंग सेन्टर में जाने से पूर्व पीपीई किट पहनी। तत्पश्चात कोविड सेन्टर में भर्ती मरीजों के हालचाल जाने। चरक अस्पताल की नोडल अधिकारी डॉ.सोनाली अग्रवाल ने बताया कि चरक अस्पताल के कोविड विंग सेन्टर (Covid Wing Center of Charak Hospital) में 110 मरीज भर्ती हैं। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि श्री अभय विश्वकर्मा, अपर कलेक्टर एवं चरक अस्पताल के नोडल अधिकारी श्री एसएस रावत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.महावीर खंडेलवाल, सिविल सर्जन डॉ.पीएन वर्मा, डॉ.सोनाली अग्रवाल, डॉ.अभिषेक जीनवाल आदि उपस्थित थे।



उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव (Higher Education Minister Dr. Mohan Yadav) ने चरक अस्पताल के कोविड विंग सेन्टर के भर्ती मरीजों के हालचाल जानने के बाद चरक अस्पताल के पीछे नवीन ऑक्सीजन प्लांट का अवलोकन किया। उन्होंने ऑक्सीजन के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ.महावीर खंडेलवाल, सीएस डॉ.पीएन वर्मा आदि उपस्थित थे। ऑक्सीजन प्लांट पर जानकारी दी गई कि चौबीस घंटे में 175 सिलेण्डर तैयार हो जाते हैं। यह प्लांट आज से प्रारम्भ हो गया है।

इसके बाद उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने फ्रीगंज स्थित माधव नगर अस्पताल में कोरोना से पीड़ित भर्ती मरीजों के स्वास्थ्य के बारे में हालचाल जाने। उन्होंने मरीजों से स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की और सम्बन्धित चिकित्सकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये और कहा कि मरीजों की समय पर उचित देखभाल कर इलाज किया जाना सुनिश्चित करें। डॉ.यादव ने कहा कि उज्जैन के चरक एवं माधव नगर अस्पताल में अच्छी व्यवस्थाएं हैं। कोशिश यह भी की जायेगी कि जिस तरह चरक अस्पताल परिसर में ऑक्सीजन प्लांट लगा है, उसी तरह माधव नगर अस्पताल में भी हो। मरीजों को किसी प्रकार की कठिनाई उत्पन्न न हो। इस अवसर पर माधव नगर अस्पताल के नोडल अधिकारी एवं नगर निगम आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल, सिविल सर्जन डॉ.संजीव कुमरावत, डॉ.एचपी सोनानिया, डॉ.भोजराज शर्मा, डॉ.अभिषेक जीनवाल आदि उपस्थित थे।

Share:

  • हथियार उठाने वालों से महबूबा मुफ्ती ने कहा- मारे जाओगे, कुछ नहीं मिलेगा

    Mon Apr 12 , 2021
    श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने जम्मू-कश्मीर में राह भटकर आतंकवाद के रास्ते पर गए युवाओं से मुख्यधारा में लौटने की अपील करते हुए कहा है कि गोली की भाषा कोई नहीं समझेगा और वे मारे जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि हिंसा के रास्ते कुछ भी हासिल नहीं होने वाला है। महबूबा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved