
उज्जैन: उज्जैन (Ujjain) के महिदपुर रोड क्षेत्र में 16 वर्षीय नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ (Molesting a minor girl) के मामले में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने ऑटो चालक जुबेर मंसूरी (Zuber Mansoori) को पकड़ लिया. उसकी पिटाई करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस का कहना है कि आरोपी लंबे समय से नाबालिग को कोचिंग छोड़ने और लाने का काम करता था. आरोपी के मोबाइल में कई संदिग्ध वीडियो मिलने की बात कही जा रही है.
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी जुबेर के मोबाइल में कुछ संदिग्ध वीडियो मिले हैं. इन सभी वीडियो की जांच की जा रही है. वहीं बजरंग दल के पदाधिकारियों का दावा है कि मोबाइल में कुल 20 महिलाओं के वीडियो मिले हैं, जिनमें 12 महिलाएं महिदपुर की और 8 आसपास के इलाकों की हैं. इस घटना को लेकर बुधवार को बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने महिदपुर रोड को जाम कर दिया था.
बजरंग दल के कार्यकर्ता आरोपी का जुलूस निकालने और उसका घर तोड़ने की मांग कर रहे थे. प्रदर्शन के दौरान कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानें खोल ली थीं. नाराज कार्यकर्ताओं ने उनकी दुकानों में तोड़फोड़ कर आग लगा दी. इसी के साथ कार्यकर्ताओं ने स्कूल वाहनों में मुस्लिम ड्राइवरों को हटाने की मांग करते हुए नारेबाजी भी की, जिससे इलाके में भारी तनाव की स्थिति बन गई.
पूरे घटनाक्रम को लेकर एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस पूरे घटनाक्रम और बरामद वीडियो की गहनता से जांच कर रही है. पुलिस और प्रशासन इलाके में कड़ी निगरानी रखे हुए है. वहीं पुलिस ने लोगों का गुस्सा शांत करने के लिए आरोपी का शहर में जुलूस भी निकाला.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved