img-fluid

उज्जैन : महाकाल मंदिर के पास फिर चला मोहन सरकार का बुलडोजर, तीन महीने में 13 मकान जमींदोज

September 11, 2025

उज्जैन. महाकाल मंदिर (Mahakal temple) के पास बेगम बाग इलाके (Begum Bagh area) में मोहन यादव सरकार (Mohan Sarkar) ने अवैध अतिक्रमण पर फिर बुलडोजर चलाया. यह क्षेत्र महाकाल मंदिर पहुंचने का प्रमुख मार्ग है, जहां वीआईपी और वीवीआईपी श्रद्धालु आते हैं. इस कार्रवाई के दौरान 50 से अधिक पुलिस अधिकारी और जवान, 100 नगर निगमकर्मी और प्रशासनिक अमला तैनात रहा. आधा दर्जन बुलडोजर और पोकलेन मशीनों से कार्रवाई की गई.

गुरुवार को उज्जैन विकास प्राधिकरण (UDA) ने बेगम बाग कॉलोनी में पांच भूखंडों पर बने 11 अवैध मकानों को ध्वस्त किया. ये मकान लीज शर्तों का उल्लंघन कर बनाए गए थे. 2024 में UDA ने 28 भूखंडों की लीज निरस्त कर निर्माण को अवैध घोषित किया था.


UDA, नगर निगम और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में 4 पोकलेन, 6 जेसीबी और 80 कर्मचारियों की मदद से इन मकानों को तोड़ा.

UDA के सीईओ संदीप सोनी ने बताया कि 40 साल पहले आवासीय योजना के तहत भूखंड आवंटित किए गए थे, लेकिन लोगों ने व्यवसायिक गतिविधियां शुरू कर दीं और लीज का नवीनीकरण नहीं कराया. कुछ ने संपत्तियां दूसरों को बेच दीं. ऐसी 28 संपत्तियों की लीज रद्द कर UDA उन्हें अपने कब्जे में ले रहा है.

महाकाल लोक निर्माण के बाद क्षेत्र में लोगों ने UDA नियमों की अनदेखी कर होटल और दुकानें बना ली थीं. एक सप्ताह पहले नॉनवेज होटल तोड़ी गई थी. 23 मई और 11 जून को भी UDA ने मकान तोड़कर भूखंड कब्जे में लिए थे.स्थानीय लोग अब इस कार्रवाई में सहयोग कर रहे हैं.

Share:

  • रेयरअर्थ के लिए म्यांमार के विद्रोहियों से भारत करना चाहता है डील, जानिए क्‍यों ?

    Thu Sep 11 , 2025
    नई दिल्‍ली । स्मार्टफोन, ईवी और हाई टेक उपकरणों में इस्तेमाल होने वाले रेयर अर्थ को पाने के लिए भारत (India) म्यांमार (myanmar) के विद्रोही समूह (Insurgent groups) से डील (Deal) करना चाहता है.इस मामले से परिचित चार लोगों के मुताबिक भारत एक शक्तिशाली विद्रोही समूह की मदद से म्यांमार से रेयर अर्थ के नमूने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved