img-fluid

गुजरात से 380 KM साइकिल चलाकर पहुंचा उज्जैन, मोदी से मिलने की आस

October 10, 2022

उज्जैन: प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) 11 अक्टूबर को उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर के कॉरिडोर (Corridor of Mahakaleshwar Temple) में बनाए गए महाकाल लोक का लोकार्पण (The inauguration of Mahakal Lok) करेंगे. प्रशासनिक अमला प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में छोटी सी भी भूल नहीं चाहता है, यही कारण है कि हर कोई मुस्तैदी से अपने कामों को पूरा करने में लगा है. इन सबके बीच पीएम मोदी का एक बड़ा फैन (A big fan of PM Modi) उनसे मिलने की गुजारिश प्रशासन से कर रहा है. वह 380 किमी का सफर पूरा कर पीएम से मिलने गुजरात से साइकिल चलाकर उज्जैन पहुंचा (Reached Ujjain by cycling from Gujarat) है.

गुजरात के वडोदरा से साइकिल चलाकर 380 किलोमीटर का सफर पूरा कर उज्जैन पहुंचा ओम जोशी सिर्फ 17 साल का है. उसका कहना है कि वह अब तक 6 बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का प्रयास कर चुका है, लेकिन शायद उसकी कोशिशों में ही कोई कमी रह गई जो वह अपने गुरु नरेंद्र मोदी जी से नहीं मिल पाया.


ओम जोशी ने महाकाल लोक पर प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से यह गुजारिश की है कि उसको पीएम से मिलने दिया जाए. ओम का कहना है कि वह पीएम नरेंद्र मोदी जी का सबसे बड़ा फैन है. उन्हें अपना गुरु मानता है. उनसे मिलने के लिए वह 380 किलोमीटर दूर गुजरात से साइकिल चलाकर उज्जैन आया है, इसीलिए उसको पीएम से मिलने दिया जाए.

ओम जोशी ने बताया कि वह 5 अक्टूबर को अपनी साइकिल से उज्जैन आने के लिए वडोदरा से निकला था. जिसके बाद 3 दिन का सफर पूरा करने के बाद वह 7 अक्टूबर को उज्जैन पहुंचा. उज्जैन पहुंचने के बाद से ही ओम जोशी लगातार प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर उन्हें मोदी जी से मिलाने के लिए निवेदन कर रहा है. हालांकि ओम को पीएम से मिलने दिया जाएगा या नहीं इस बात की कोई जानकारी अधिकारियों की तरफ से नहीं दी गई है.

ओम जोशी अपने साथ भारतीय जनता पार्टी वड़ोदरा महानगर के अध्यक्ष डॉ विजय शाह का एक पत्र लेकर आया है. यह पत्र उज्जैन बीजेपी अध्यक्ष विवेक जोशी के नाम पर है. इस पत्र में इस बात का जिक्र है कि ओम जोशी वड़ोदरा के मंडल 18 में रहता है. वह साइकिल वीर है. उसकी भेंट 11 अक्टूबर 2022 को उज्जैन महाकालेश्वर दर्शन और महाकाल लोक के लोकार्पण के दौरान प्रधानमंत्री जी से भेंट करवाई जाए. इस पत्र में ही इस बात का उल्लेख भी है कि ओम जोशी वड़ोदरा से उज्जैन साइकिल चलाकर पहुंचा है.

Share:

  • MP: बाइक सवारों को ट्रक ने मारी टक्कर, 2 की मौत, 3 घायल

    Mon Oct 10 , 2022
    दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले (Damoh district of Madhya Pradesh) में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। तीन लोग घायल हुए हैं। मृतक मां-बेटी (deceased mother-daughter) हैं। सभी लोग एक बाइक पर सवार (riding a bike) थे, उन्हें ट्रक ने टक्कर (truck hit) मार दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved