img-fluid

उज्जैनः मतगणना से पहले टूटी मिली डाक मत-पत्र पेटी की सील, कांग्रेस का हंगामा

December 03, 2023

भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections) के लिए रविवार को सुबह आठ बजे से मतगणना होगी। इससे एक दिन पहले उज्जैन में हंगामा (Ujjain commotion) हो गया। कांग्रेस (Congress ) ने डाक मत-पत्रों की पेटी के ताले पर सील नहीं (postal ballot box was not sealed) होने पर धांधली का आरोप (alleges rigging ) लगाया। कांग्रेस नेताओं ने कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम से इसकी शिकायत कर जांच की मांग की है।


जानकारी के अनुसार, उज्जैन में शनिवार को जिला कोषालय में डाक मत पत्र से भरी रखी पेटियों को मतगणना स्थल पर पहुंचाया जा रहा था। इस दौरान चुनाव अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे। जैसे ही जिला कोषालय के दरवाजे खुले तो महिदपुर विधानसभा क्षेत्र की डाक मत पत्र की पेटी पर ताजी सील लगी हुई थी। यह देख वहां मौजूद प्रत्याशी के प्रतिनिधि हंगामा करने लगे। देखते ही देखते प्रतिनिधि भी वहां पर पहुंच गए और उन्होंने भी पेटियों पर लगी सील तोड़कर उनसे छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पेटियों पर लगी सील को तोड़कर नई ताजी सील लगाई गई है।

उज्जैन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार पुरुषोत्तम ने इस संबंध में कहा कि डाक मत पत्र अभी भी लगातार आ रहे हैं। जैसे-जैसे वह आते हैं, उन्हें पेटियों में रखा जाता है। डाक रखने के लिए ताला खोलना पड़ता है और यह सामान्य प्रक्रिया है, लेकिन जब भी पेटियां खोली जाती है तो जनप्रतिनिधि को सूचना देने के बाद ही पेटी को खोला जाता है। कलेक्टर ने इस प्रक्रिया को सामान्य बताया।

Share:

  • Earthquake: फिलीपींस के मिंडानाओ में 7.6 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी

    Sun Dec 3 , 2023
    मिंडानाओ (Mindanao)। फिलीपींस (Philippines) में भूकंप (Strong Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए हैं। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक फिलीपींस के मिंडानाओ में आये इस शक्तिशाली भूकंप की तीव्रता 7.6 (Powerful earthquake intensity 7.6) मापी गई है। मिंडानाओ में शक्तिशाली भूकंप रात 10 बजकर 37 मिनट पर आया। इसका केंद्र सतह से 32 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved