
उज्जैन। 8 दिसंबर से शुरू हुई राज्य स्तरीय शालेय जिमनास्टिक एवं मल्लखंब प्रतियोगिता का कल समापन हो गया। इस प्रतियोगिता में उज्जैन संभाग मल्लखंब और जिमनास्टिक में अव्वल रहा। 66वीं राज्य स्तरीय शालेय जिमनास्टिक एवं मल्लखम्ब प्रतियोगिता का समापन कृष्ण सरल उ.मा.वि. महाराजवाड़ा क्र. 2 में हुआ। मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव थे। अध्यक्षता सभापति श्रीमती कलावती यादव ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती कमला कुंवर, अंतरसिंह देवड़ा, महेन्द्रसिंह सोलंकी उपस्थित थे। जिला शिक्षा अधिकारी आनन्द शर्मा, एडीपीसी गिरीश तिवारी एवं सहायक संचालक खेल अरविन्द जोशी आदि भी मंचासीन थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved