
उज्जैन। तराना माकड़ोन तहसील (Tarana Makdon tehsil) के ग्राम खेड़ा चितावलीया ( Village Kheda Chitawalia) में किसानी का कार्य कर रहे तीन लोगों पर अचानक आकाशीय बिजली (Lightning) गिर गई इस घटना में दो की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया जिसका इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार ग्राम चितावलीया में लोग खेती का कार्य कर रहे थे। इसी दौरान अचानक तेज बिजली गिरी जिसकी चपेट में अर्जुन 15 वर्ष एवं राहुल 17 वर्ष एक अन्य भाई पिता नागुलाल आ गए घटना में अर्जुन 15 वर्ष एवं राहुल 17 वर्ष की मृत्यु हो गई, जबकि एक घायल हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची ने माकड़ोन पुलिस ने दोनों भाइयों का पोस्टपार्टम कराकर शव परजिनों को सौंप दिया है। वहीं एक अन्य भाई घायल हो गया जिसका इलाज चल रहा है।
माकड़ौन थाने के प्रभारी अशोक शर्मा ने बताया कि घटना शनिवार दोपहर की बताई जा रही है। उन्होंने कहा कि हादसे के तुरंत बाद इन तीनों को माकड़ौन सिविल अस्पताल ले जाया गया था, जहां चिकित्सकों ने दोनो को मृत घोषित कर दिया। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved