img-fluid

उज्जैन के खिलाड़ी दीपेश लश्करी ने कांस्य पदक प्राप्त किया, आज शाम स्टेशन पर स्वागत

November 28, 2021

उज्जैन। जम्मू कश्मीर में आयोजित जूनियर नेशनल जिमनास्टिक प्रतियोगिता में जिला जिमनास्टिक एसोसिएशन ने तीन खिलाडिय़ों को भाग लेने के लिए भेजा था। इसमें शहर के खिलाड़ी दीपेश लश्करी द्वारा पेरेलल बार में गोल्ड, हाई बार में गोल्ड तथा ऑल राउंड चैम्पियशिप में पूरे देश में तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक जीता। इस पर प्रशिक्षक नरेन्द्र श्रीवास्तव व निर्णायक हार्दिका स्थित जिला जिमनास्टिक एसोसिएशन के सचिव ओ.पी. शर्मा ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि दीपेश द्वारा श्रेष्ठ प्रदर्शन किया गया है। चैम्पियशिप में कांस्य पदक लेने के बाद शहर का यह खिलाड़ी आज शाम उज्जैन लौट रहा है।


इस अवसर पर संस्था सदस्य ए.जी. सुपेकर, विकास सारस्वत, सुनील जाधव, सरफराज अहमद, राजकुमार सोलंकी, अविनाश, राकेश खींची, संजय जौहरी, मनोहर शर्मा, पुरुषोत्तम पटेल, मुकेश जाधव, जितेन्द्र शर्मा, के.के. खंडेलवाल, नवीन आर्य, विजय झाला आदि ने बधाई दी है तथा शाम को आगमन पर स्वागत करने की अपील की है।

Share:

  • हाट बाजार के लिए स्थान नहीं.. दुकानदार, ग्राहक व राहगीर होते है परेशान

    Sun Nov 28 , 2021
    नलखेड़ा। शासन एक ओर ग्राम पंचायत स्तर पर हाट बाजार बनाने की योजना पर कार्य कर रही है वही दूसरी ओर नगरीय क्षेत्र में आज तक हाट बाजार नहीं बन पाया है। नतीजन मुख्य मार्ग पर हाट-बाजार लगने से दुकानदार, ग्राहक व राहगीर सभी परेशान होते रहते हैं। नलखेड़ा एक ग्रामीण परिवेश का नगर है […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved