img-fluid

ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद हुए कोरोना संक्रमित, लगवा चुके है वैक्सीन की दोनों डोज

July 18, 2021

 

लंदन। ब्रिटेन (Britain) के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद (Sajid Javid) ने शनिवार को कहा कि वह कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित (Corona Positive) हो गए हैं. उनमें बीमारी के हल्के लक्षण दिखाई दिए हैं, जिसके चलते उन्होंने खुद को घर पर ही क्वारंटीन (Quarantine) कर लिया है.

लगा चुके हैं कोरोना वैक्सीन

जाविद ने ट्वीट किया, ‘आज सुबह मैं कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित पाया गया. मैं अपनी RT-PCR जांच के नतीजे का इंतजार कर रहा हूं, लेकिन सौभाग्य से मैंने टीके (Corona Vaccine) की दोनों खुराक ले ली थीं और लक्षण हल्के हैं.’ उन्होंने लिखा, ‘यदि आपने टीका नहीं लगवाया है तो कृपया टीकाकरण कराने के लिए आगे आएं.’ वर्ष 2020 में महामारी की पहली लहर के दौरान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Prime Minister Boris Johnson) भी कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण की चपेट में आ गए थे. 


एक दिन में मिले 51870 नए मामले

इस बीच, ब्रिटेन में कोरोना वायरस संक्रमण के 51,870 नए मामले सामने आए, जो 15 जनवरी के बाद सर्वाधिक आंकड़ा है. देश में महामारी से 49 और लोगों की मौत होने की खबर है. उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड क्षेत्र में सोमवार से लॉकडाउन के नियम समाप्त होने जा रहे हैं. कुछ विशेषज्ञों ने संक्रमण दर अधिक होने के कारण मास्क सहित कुछ कानूनी प्रतिबंध बनाए रखने का आह्वान किया है.

Share:

  • बिहारः CM Nitish के खिलाफ FIR दर्ज करवाने थाने पहुंचे IAS अफसर

    Sun Jul 18 , 2021
    थाने में बैठे रहे चार घंटे, दर्ज नहीं करवा पाए FIR पटना। बिहार की राजनीति (Bihar politics) में उस समय हड़कंप मच गया जब एक IAS अधिकारी सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के खिलाफ FIR दर्ज करवाने पहुंच गए. IAS अधिकारी का नाम सुधीर कुमार (Sudhir Kumar) है जो 2017 में बीपीएससी पेपर लीक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved