img-fluid

UK की तरफ से ऑस्कर में पहुंची हिंदी फिल्म ‘संतोष’, इंडियन फिल्म ‘लापता लेडीज’ को देगी टक्‍कर

September 27, 2024

नई दिल्‍ली । हाल ही में इस अनाउंसमेंट ने इंडियन सिनेमा फैन्स की एक्साइटमेंट खूब बढ़ा दी कि किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ (film Laapataa Ladies) ऑस्कर अवॉर्ड्स (Oscar Awards) में भारत (India) की ऑफिशियल एंट्री होगी. अब इंडियन सिनेमा लवर्स को खुशी देने वाली एक खबर यूनाइटेड किंगडम (यूके) से आ रही है. यूके ने ऑस्कर अवॉर्ड्स की ‘इंटरनेशनल फीचर फिल्म’ कैटेगरी के लिए अपनी तरफ से जिस फिल्म को ऑफिशियल एंट्री बनाया है, वो एक हिंदी फिल्म है.

यूके की तरफ से ऑस्कर में पहुंची हिंदी फिल्म
वैरायटी के अनुसार, ब्रिटिश इंडियन फिल्ममेकर संध्या सूरी की फिल्म ‘संतोष’, 97वें ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए यूके की ऑफिशियल एंट्री होगी. ये फिल्म यूके, इंडिया, जर्मनी और फ्रांस के बीच एक इंटरनेशनल को-प्रोडक्शन है. ऑस्कर के लिए इंडिया की ऑफिशियल एंट्री ‘लापता लेडीज’ के साथ-साथ जनता की नजर ‘संतोष’ पर भी रहेगी. दिलचस्प ये है कि दोनों फिल्में ऑस्कर की एक ही कैटेगरी में रेस का हिस्सा होंगी.


उत्तर भारत में बेस्ड ‘संतोष’, अपने पति की मौत के बाद उसकी जगह पुलिस की नौकरी पाने वाली एक महिला की कहानी है. जानीमानी इंडियन एक्ट्रेस शहाना गोस्वामी ने फिल्म में संतोष का लीड किरदार निभाया है. उनके साथ ”पंचायत’ और ‘गुल्लक’ फेम एक्ट्रेस सुनीता रजवार भी हैं, और कुशल दुबे, नवल शुक्ला, संजय अवस्थी जैसे कलाकार सपोर्टिंग रोल्स में हैं. ‘संतोष’ की शूटिंग लखनऊ में हुई है.

कान्स में हुआ था प्रीमियर
‘संतोष’ का प्रीमियर इसी साल हुआ कान्स फिल्म फेस्टिवल के ‘अनसर्टेन रिगार्ड्स’ सेक्शन में हुआ था. वहां इस फिल्म को जातिवाद, पुराने बाहुबलियों की पॉलिटिक्स जैसे मुद्दों को एड्रेस करने के लिए काफी सराहा गया था.

‘संतोष’ से यूके को काफी उम्मीदें भी हैं क्योंकि इसी साल यूके की फिल्म ‘द जोन ऑफ इंटरेस्ट’ को इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड मिला था. डायरेक्टर संध्या सूरी ने ‘संतोष’ से ही फीचर फिल्म डायरेक्शन में कदम रखा है. इससे पहले डाक्यूमेंट्री फिल्में बनाती रही हैं. संध्या को 2016 में सनडांस इंस्टिट्यूट की डायरेक्टर्स लैब में जगह मिली थी, जिसके बाद उन्होंने ‘संतोष’ पर काम शुरू कर दिया था.

इंडियन जनता के लिए ये ऑस्कर अवॉर्ड्स ‘संतोष’ की वजह से भी खास होंगे. फिल्म की एक्ट्रेस शहाना गोस्वामी बॉलीवुड की कई चर्चित फिल्मों का हिस्सा रही हैं. फरहान अख्तर की फिल्म ‘रॉक ऑन’ (2008) के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिल चुका है. शहाना ने मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘गली गुलेयां’, ‘हनीमून ट्रेवल्स प्राइवेट लिमिटेड’ और कपिल शर्मा की ‘ज्विगाटो’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है.

Share:

  • नव्या नवेली नंदा ने ट्रोल्स को दिया जवाब, बोलीं- मैं कभी नाराज नहीं होती

    Fri Sep 27 , 2024
    मुंबई। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री  (Hindi Film Industry) के महानायक अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) चर्चा का विषय बनी हुई हैं। दरअसल, उन्होंने धमाकेदार इंटरव्यू दिया है। उन्होंने इस इंटरव्यू में अपनी नानी जया बच्चन, मां श्वेता बच्चन नंदा और सोशल मीडिया पर होने वाली ट्रोलिंग पर खुलकर बात की है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved