img-fluid

ब्रिटेन: भारतीय मूल की महिला और उसके दो बच्चों की चाकू से हत्‍या, पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार

December 17, 2022

लंदन । ब्रिटेन (Britain) के पूर्वी इंग्लैंड से गुरुवार को एक बड़ी खबर सामने आई, यहां के नॉर्थम्प्टन क्षेत्र (northampton area) में एक भारतीय मूल की महिला और उसके दो बच्चों की उनके अपार्टमेंट में हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने पति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है वहीं महिला और बच्चों पर चाकू से हमला किया गया।

स्थानीय पुलिस ने इस मामले में जानकारी देते हुए कहा कि महिला का नाम अंजू था जो केरल (Kerala) के कोट्टायम जिले की मूल निवासी थी। वह लंदन से 110 किलोमीटर दूर केटरिंग में अपने घर पर चाकू के हमलों से जख्मी हो गई थी और मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि अंजू के छह साल के बेटे और चार साल की बेटी को भी इसी तरह की चोटें आई थीं, जिनकी बाद में अस्पताल में मौत हो गई।


स्थानीय नॉर्थम्पटनशायर पुलिस अधीक्षक स्टीव फ्रीमैन के पुलिसिंग एरिया कमांडर ने कहा कि यह घटना कितनी परेशान करने वाली है, इसका वर्णन करने के लिए कोई शब्द नहीं हैं लेकिन मैं जनता को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हमारे पास इस मामले पर काम करने वाले जासूसों की एक टीम है जो महिला और दो बच्चों को न्याय दिलाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। हम मृतको को न्याय दिला कर रहेंगे।

स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार, गुरुवार को लगभग 11.15 बजे (भारतीय समयानुसार शाम पांच बजे) पड़ोसियों ने मृतक के अपार्टमेंट से हंगामा सुना और पुलिस को सूचित किया। पुलिस अधीक्षक स्टीव फ्रीमैन ने बताया कि पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है और पुलिस ने हत्या की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने महिला के पति साजू (52) को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। स्थानीय रिपोर्टों में कहा गया है कि उन्हें कुछ मामूली चोटें भी आई हैं।

वहीं इस मामले पर अंजू के माता-पिता ने कहा कि कोट्टायम (Kottayam) के वैकोम में घर वापस आने पर उन्हें अपने सहकर्मी के माध्यम से घटना के बारे में पता चला। अंजू के पिता पी अशोकन का कहना है कि हमें नहीं पता कि वास्तव में वहां क्या हुआ था। साजू गुस्सैल स्वभाव का था, लेकिन मुझे नहीं पता कि उसने इतना भयानक अपराध कैसे किया। आगे उन्होंने कहा कि उनकी बेटी दो साल पहले यूके चली गई थी और एक साल पहले उसके पति और बच्चों के साथ आई थी।

Share:

  • तमिलनाडु पुलिस की आपत्ति के बाद रुकी नटराज प्रतिमा की नीलामी, वित्‍तमंत्री ने की सराहना

    Sat Dec 17 , 2022
    नई दिल्‍ली । तमिलनाडु पुलिस (Tamil Nadu Police) की आपत्ति जताने के बाद फ्रांस (France) के पेरिस (Paris) के नीलामी घर ‘क्रिस्टीज डॉट कॉम’ ने 1972 में राज्य के कोविलपट्टी से चुराई गई भगवान नटराज (Lord Nataraja) की 500 साल पुरानी मूर्ति की नीलामी (auction) रोक दी है। नीलामी पर रोक लगाने की कोशिशों की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved