img-fluid

ब्रिटेन-अमेरिका के बीजिंग ओलंपिक बहिष्कार से घटा उइगरों का उत्पीड़न, विशेषज्ञों ने कहा- अब कम लोग…

February 01, 2022

लंदन। बीजिंग में चार फरवरी से शुरू हो रहे शीतकालीन ओलंपिक खेलों से पहले अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों ने इनका राजनयिक बहिष्कार कर दिया है। ये देश शिनजियांग में उइगर मुस्लिमों के साथ हो रहे अत्याचारों का विरोध करते हुए चीन पर लगातार दबाव बना रहा है। इस बीच, विशेषज्ञों ने दावा किया कि पश्चिमी देशों के दबाव के बाद उइगरों का उत्पीड़न कुछ घटा है।

कनाडा में साइमन फ्रेजर विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय संबंधों के व्याख्याता डैरेन बायलर ने कहा, ऐसा प्रतीत होता है कि कुछ साल पहले की तुलना में अब कम उइगर नजरबंदी शिविरों में हिरासत में लिए जा रहे हैं। यह सब अंतरराष्ट्रीय दबाव का ही नतीजा है। हालांकि, उनका कहना है कि हजारों लोग अब भी लापता हैं।


ब्रिटेन में शेफील्ड विश्वविद्यालय में पूर्वी एशियाई अध्ययन के व्याख्याता डेविड टोबिन ने शिनजियांग और उइगरों के साथ चीनी रिश्तों के लंबे इतिहास की व्याख्या की। उन्होंने कहा, चीन में शिनजियांग को शासित करने की धारणा है कि उइगर समुदाय के लोग बर्बर थे और 1949 में चीनी बनकर इनसान बन गए। ऑस्ट्रेलिया में जेम्स कुक विवि में वरिष्ठ व्याख्याता अन्ना हेस कहती हैं, शिनजियांग प्रांत में चीनी अत्याचार में कमी का एक बड़ा कारण पश्चिमी देशों का शीतकालीन खेलों से पहले बनाया गया दबाव है।

चीन में बेहद मुश्किल हुआ पत्रकारों के लिए काम करना : रिपोर्ट
चीन में मीडिया की आजादी बेहद तेजी से घट रही है। विदेशी पत्रकारों के एक समूह फॉरेन कॉरेस्पोंडेंट क्लब (एफसीसी) की ओर से जारी रिपोर्ट में ये बात सामने आई है। एफसीसी रिपोर्ट के मुताबिक, वहां पत्रकारों को शारीरिक हमले, हैकिंग, ऑनलाइन ट्रोलिंग और वीजा से इनकार का सामना करना पड़ता है। चीन और हांगकांग में स्थानीय पत्रकारों को भी निशाना बनाया जा रहा है। रिपोर्ट में पाया गया है कि विदेशी पत्रकारों को चीन में इतने गंभीर रूप से परेशान किया जा रहा है कि कई संवाददाताओं ने चीन छोड़ दिया है।

Share:

  • आज इन्दौर की 10 शहरों की 28 उड़ानें निरस्त

    Tue Feb 1 , 2022
    चेन्नई, जयपुर, जोधपुर, जबलपुर, सूरत, नागपुर, दिल्ली, मुंबई, बैंगलुरु और हैदराबाद नहीं जा सके यात्री इंदौर। इंदौर से आज 10 शहरों के बीच चलने वाली 28 उड़ानों को निरस्त (cancellation of flights) किया गया है। यात्रियों की कमी के नाम पर उड़ान कंपनियां (flight companies) लगातार उड़ानों को निरस्त कर रही हैं, जिससे बुकिंग करवा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved