img-fluid

कीव में कर्नल की हत्या का यूक्रेन ने लिया बदला, कर दिया रूसी एजेंटों का एनकाउंटर

July 14, 2025

कीव। रूस और यूक्रेन (Russia-Ukraine) में तीन साल से चल रही जंग के बीच एक-दूसरे के घरों में घुसकर टारगेट किलिंग (Target killing) भी बढ़ गई है। रविवार को यूक्रेन ने दो रूसी एजेंटों को एनकाउंटर (Encounter Russian Agents) में ढेर कर दिया। बताया जा रहा है कि इन्हें एक यूक्रेनी कर्नल की हत्या के आरोप में गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही थी, जब इनकी तरफ से गोलीबारी हुई तो जवाबी कार्रवाई में यूक्रेन ने इन्हें ढेर कर दिया। इस तरह यूक्रेन ने महज तीन दिन के भीतर अपने कर्नल का इंतकाम ले लिया।

यूक्रेन की खुफिया एजेंसी SBU (सुरक्षा सेवा) ने रविवार को एक बड़ी कार्रवाई में रूसी फेडरल सिक्योरिटी सर्विस (FSB) के एजेंटों को मार गिराया। यह ऑपरेशन कीव क्षेत्र में उस वक्त अंजाम दिया गया, जब एजेंटों को SBU के एक कर्नल की हत्या के आरोप में गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही थी।

SBU ने टेलीग्राम पर बयान जारी कर बताया कि गुरुवार को कीव में SBU कर्नल इवान वोरोनिच की हत्या में रूस की FSB का हाथ था। जांच में सामने आया कि एक पुरुष और एक महिला एजेंट इस हत्या में शामिल थे।


रविवार को जब एजेंसी ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की, तब मुठभेड़ हो गई, जिसमें कई रूसी एजेंट मारे गए। हालांकि, SBU ने स्पष्ट नहीं किया कि कुल कितने संदिग्ध एजेंटों की मौत हुई है। SBU के अनुसार, यह कार्रवाई रूस की गुप्तचर गतिविधियों पर लगाम कसने और यूक्रेनी अधिकारियों को निशाना बनाने की साजिशों को नाकाम करने के लिए जरूरी थी।

इस घटना को यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे गुप्त युद्ध के एक और तीखे पड़ाव के रूप में देखा जा रहा है, जहां अब खुले युद्ध के साथ-साथ खुफिया एजेंसियों के बीच भी सीधी भिड़ंत हो रही है।

Share:

  • फिलिस्तीन की जमीन पर शांति से नहीं रह सकेंगे इजराइली- अबू ओबैदा

    Mon Jul 14 , 2025
    डेस्क: अल-कस्साम ब्रिगेड (Al-Qassam Brigades) के जनरल कमांडर मोहम्मद दाइफकी (Mohammad Daif) मौत के एक साल पूरे होने पर हमास ने एक बयान जारी किया है. 7 अक्टूबर 2023 को इजराइल पर हुए हमास (Hamas) के हमले की योजना बनाने में दाईफ प्रमुख था. हमास की मिलिट्री विंग अल-कस्साम ब्रिगेड के प्रवक्ता अबू ओबैदा (Abu […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved