img-fluid

यूक्रेन ने रूस के 2 एयरबेस को ड्रोन हमले से उड़ाया, 40 से अधिक विमानों को ध्वस्त करने का दावा

June 01, 2025

मॉस्को। यूक्रेन (Ukraine) ने रूस (Russia) के 2 एयरबेस (Airbases) पर बड़ा ड्रोन हमला (Drone Attack) किया है। रूस के एक अधिकारी ने यूक्रेन के इस हमले की पुष्टि भी की है। इस हमले में कम से कम 3 लोगों के मारे जाने की आशंका है। हमले के स्थान पर भारी धुआं उठता दिखाई दे रहा है और लोगों के बीच अफरातफरी मची है। यूक्रेनी मीडिया का दावा है कि इस दौरान रूस के 40 से ज्यादा विमानों (Planes) को नष्ट कर दिया गया है। रूस के इरकुत्स्क क्षेत्र के गवर्नर ने साइबेरिया में पहले ड्रोन हमले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि सैन्य इकाई को निशाना बनाया गया है। सेना और सिविल एक्शन फोर्स पहले से ही खतरे से निपटने के लिए जुटे हुए हैं। ड्रोन लॉन्च का अड्डा अवरुद्ध हो गया है।


रिपोर्ट के अनुसार यूक्रेन ने रूस के दो प्रमुख एयरबेसों पर एक बड़े ड्रोन हमले का दावा किया है, जिसमें 40 से अधिक रूसी सैन्य विमानों को नष्ट करने का आरोप है। यूक्रेनी सुरक्षा सेवा (SBU) के एक अधिकारी के अनुसार, यह हमला रूस के ओलेन्या एयरबेस और बेलाया एयरबेस पर किया गया, जो क्रमशः रूस के टुपोलेव Tu-95 और Tu-22M3 बमवर्षकों का अड्डा है। इस हमले में नष्ट हुए फाइटर में A-50 AWACS विमान भी शामिल हैं।

हमले के वीडियो में विमानों को आग की लपटों में घिरा हुआ दिखाया गया है। कई चश्मदीदों ने यूक्रेनी UAVs की तरंगों द्वारा विस्फोटों की पुष्टि की है। यूक्रेनी मीडिया ने इस ऑपरेशन को “वेब” नाम दिया है, जिसका उद्देश्य रूसी फोर्स को निरस्त्र करना है। हालांकि, रूस ने इस हमले की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन यह हमला रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।

Share:

  • लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर ने जीवन में महिला उत्थान को ही अपना लक्ष्य माना - केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे. पी. नड्डा

    Sun Jun 1 , 2025
    जयपुर । केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे. पी. नड्डा (Union Health Minister J.P. Nadda) ने कहा कि लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर (Lokmata Ahilyabai Holkar) ने महिला उत्थान (Women Empowerment) को ही जीवन में अपना लक्ष्य माना (Considered as goal in her Life) । नड्डा राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी) में लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर आयोजित […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved