img-fluid

यूक्रेन ने किया बड़ा ड्रोन हमला, रूस के चार सैन्य हवाई अड्डों को बनाया निशाना

June 02, 2025

मास्को। यूक्रेन (Ukraine) ने रूस (Russia) पर बड़ा ड्रोन हमला (Major drone attack) किया। उसने इस ऑपरेशन को “स्पाइडरवेब” नाम दिया है। इस हमले में रूस (Russia) के 4 सैन्य हवाई अड्डों (4 military airbases) बेलाया, ओलेन्या, ड्यागिलेवो और इवानोवो क्षेत्र को एक साथ निशाना बनाया गया। रूस ने भी हमले की बात स्वीकार कर ली है। रूस ने बयान में कहा कि यूक्रेन ने उसके सैन्य हवाई अड्डों (Military airports.) पर बड़े ड्रोन अटैक किए गए, जिससे उसके विमानों में आग लग गई थी। इससे पहले यूक्रेन ने दावा किया था कि उसने हमलों में कम से कम 40 बमवर्षक रूसी विमानों को तबाह किया।

यूक्रेन का रूसी धरती पर यह भीषण हमला तब हुआ है, जब एक दिन पहले रूसी सेना ने यूक्रेन के पांच शहरों पर लगातार 9 घंटे मिसाइल और ड्रोन अटैक किया। रूसी हमलों में कम से कम 12 यूक्रेनी सैनिक मारे गए थे।


यूक्रेनी हमलों में कई रूसी उन्नत विमान क्षतिग्रस्त
यूक्रेन की खुफिया एजेंसी (SBU) का दावा है कि उसके ऑपरेशन में रूस के 40 से ज्यादा लड़ाकू और बमवर्षक विमान या तो बर्बाद हो गए या बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए। इनमें Tu-95 और Tu-22 जैसे बड़े बमवर्षक और A-50 जैसे निगरानी विमान शामिल हैं।

रूस ने भी स्वीकारी हमले की बात
रॉयटर्स के मुताबिक, रूसी रक्षा मंत्रालय ने स्वीकार किया है कि 1 जून को यूक्रेन द्वारा किए गए ड्रोन हमलों में रूस के मुरमान्स्क और इरकुत्स्क क्षेत्रों में स्थित सैन्य हवाई अड्डों पर कई विमान आग की चपेट में आ गए। मंत्रालय के अनुसार, इन हमलों में कुछ विमानों में आग लग गई, जिसे बिना किसी हताहत के बुझा दिया गया। इसके अलावा, हमलों में शामिल कुछ व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है। रूस ने इन हमलों को “आतंकी हमला” करार दिया है।

ये घटनाएं उस वक्त हुई हैं जब इस्तांबुल में यूक्रेन और दूसरे देशों के बीच शांति वार्ता होनी है। यानी जंग की आग के बीच एक और कोशिश शांति की।

Share:

  • हज यात्रा: बिना अनुमति मक्का में किसी को भी प्रवेश नहीं, 2.69 लाख मुसलमानों को रोका

    Mon Jun 2 , 2025
    मक्का। सऊदी अरब (Saudi Arabia) में हज यात्रा (Haj journey) को लेकर इस बार रिकॉर्ड सख्ती बरती जा रही है। सरकार ने साफ कर दिया है कि बिना अनुमति (Without permission.) कोई भी मक्का में कदम नहीं रख सकेगा। इसी सख्ती के तहत अब तक 2.69 लाख से ज्यादा लोगों को मक्का में प्रवेश से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved