
कीव। रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग (Russia and Ukraine War) को लेकर हाल ही में यूक्रेनी अधिकारियों (Ukrainian officials) ने एक ऐसा दावा किया है जिससे सनसनी फैल गई है। यूक्रेन के अधिकारियों का आरोप है कि रूसी खुफिया एजेंसियां (Russian intelligence agencies) एक बड़ा अभियान चला रही हैं, जिसके तहत यूक्रेन के लोगों को सुसाइड बॉम्बर (Suicide bomber) में तब्दील कर यूक्रेन पर हमला करवाया जा रहा है। दावा है कि रूस यूक्रेन के बच्चों और युवाओं को पैसों का लालच देकर इस काम के लिए राजी करवा रहा है।
यूक्रेन सिक्योरिटी सर्विस (SBU) के मुताबिक ये रूस की गहरी चाल का हिस्सा है। रिपोर्ट के मुताबिक रूस की खुफिया एजेंसी इससे सीमा से दूर इलाकों में रहने वाले यूक्रेनी समाज में अस्थिरता पैदा करने की रणनीति बना रही है।
एक रिपोर्ट में यूक्रेनी अधिकारियों का हवाला देते हुए ऐसे कई मामलों के उदाहरण भी दिए गए हैं जहां यूक्रेनियों को बहला-फुसलाकर इस तरह के काम करने के लिए मजबूर किया गया। रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान कई युवक मारे भी गए हैं। यूक्रेनी अधिकारियों की मानें तो इस काम के लिए रूस मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम की मदद ले रहा है।
यहां एक अनाम क्यूरेटर कैश देने का वादा कर कमजोर यूक्रेनियों को अपनी जाल में फंसाता है। अधिकारियों ने दावा किया है कि रूस आंतरिक सुरक्षा में सेंध लगाने के लिए पहले भी कोशिशें करता रहा है। उन्होंने बताया कि रूस ने दक्षिणी यूक्रेन में कई सैन्य ठिकानों और वाहनों पर हमले करवाए थे। हालांकि अब यह चिंताजनक इसीलिए हैं क्योंकि इनकी तीव्रता बढ़ती जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved