
नई दिल्ली. यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति (President) वलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने अपने पश्चिमी सहयोगी देशों से अपील की है कि वे अपने GDP का 0.25% हिस्सा यूक्रेन की हथियार उत्पादन क्षमता को मजबूत करने में लगाएं. शनिवार को राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा जारी किए गए बयान में जेलेंस्की ने कहा कि देश अब इस गर्मी में हथियार निर्माण तकनीकों के निर्यात से संबंधित समझौते करने की योजना भी बना रहा है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा, “यूक्रेन यूरोप की सुरक्षा का हिस्सा है और हम चाहते हैं कि हर साझेदार देश अपने GDP का 0.25% हमारे रक्षा उद्योग और घरेलू उत्पादन के लिए आवंटित करे.” रूस के साथ जारी युद्ध के बीच, जो कि हथियारों और सैनिक संसाधनों में यूक्रेन से कहीं अधिक है, यूक्रेन की नई हथियारों और गोला-बारूद की जरूरत लगातार बढ़ रही है. ऐसे में हथियारों का घरेलू निर्माण अब देश की प्राथमिकताओं में शामिल हो गया है.
43 अरब डॉलर की रकम जुटाई गई
राष्ट्रपति ने यह भी बताया कि इस साल यूक्रेन ने घरेलू हथियार निर्माण के लिए 43 अरब डॉलर की राशि जुटाई है. यह कदम न सिर्फ देश की रक्षा क्षमताओं को बढ़ाने के लिए है, बल्कि दीर्घकालिक आत्मनिर्भरता की दिशा में भी एक मजबूत कदम माना जा रहा है. रूस के साथ यूक्रेन पिछले तीन साल से जंग लड़ रहा है. इस दौरान कई यूक्रेनी शहर पूरी तरह से तबाह कर दिए गए हैं. जेलेंस्की कहते रहे हैं कि आज यूक्रेन का नंबर है, और कल यूरोप का नंबर आएगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved