img-fluid

यूक्रेन ने पुतिन को दिया जोर का झटका, हमलों में रूस को बड़ा नुकसान

May 06, 2024

मास्को. 5 मई रूसी (Russia) सेना के लिए विनाशक (destroyer) साबित हुई है. ईस्टर्न फ्रंटलाइन (Eastern Frontline) से लेकर रूसी शहरों तक यूक्रेन (Ukraine) की सेना ने जबरदस्त हमले किए हैं. इन हमलों में रूस का एक सुखोई (Sukhoi) एयरक्राफ्ट और 40 से ज्यादा आर्टिलरी, सैन्य वाहन और टैंक नष्ट हो गए हैं. डोनेस्क से लेकर बेलगोरोद तक विनाशक बारूद बरसा है. खास बात ये है कि यूक्रेन ने ये बड़े हमले चासिव यार शहर को बचाने के लिए किए हैं. यूक्रेनी इंटेलिजेंस एजेंसी की रिपोर्ट है कि रूसी सेना चासिव यार जीतने के करीब है और आत्मरक्षा के लिए बड़े हमले जरूरी हैं. अब अमेरिका और ब्रिटेन ने भी यूक्रेन को रूसी धरती पर बड़े हमलों की इजाजत दे दी है.


5 मई की सुबह ईस्टर के दिन यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने यूक्रेनी नागरिकों और सेना में जोश भरने के लिए कैथेड्रल के आंगन से एक लंबा भाषण दिया. इसी दिन यूक्रेनी सेना ने ईस्टर्न फ्रंटलाइन पर बनी रूसी चौकियों पर भीषण बारूदी वर्षा की. स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशन जोन में रूस की वायुसेना के पायलट Su-25 विमानों से बमवर्षा करने के लिए पहुंचे. ठीक उसी वक्त यूक्रेनी सेना के जवान स्टिंगर मैनपैड के साथ तैनात थे. सामने उड़ते रूसी सुखोई 25 को मैनपैड के व्यू फाइंडर से टारगेट बनाने के बाद यूक्रेनी जवान ने ट्रिगर दबा दिया.

पायलट के जमीन पर पहुंचने से पहले सुखोई में हुआ धमाका
गरजती हुई मिनी मिसाइल सुखोई की तरफ बढ़ी और उसे निशाना बना लिया. स्टिंगर के विमान से टकराते ही रूसी पायलट ने जान बचाने के लिए इजेक्ट बटन दबाया और विमान से निकल गया. इसके कुछ ही सेकंड बाद पायटल के जमीन पर पहुंचने से पहले ही Su-25 जमीन से टकराया और जोरदार धमाका हुआ. 5 मई की सुबह जब राष्ट्रपति पुतिन ईस्टर समारोह में शिरकत कर रहे थे, जब मॉस्को के कैथेड्रल में समारोह हो रहा था, ठीक उसी वक्त ईस्टर्न फ्रंटलाइन पर यूक्रेनी सेना तबाही मचानी शुरू कर दी.

ईस्टर्न फ्रंटलाइन पर रूस का Su-25 ही ध्वस्त नहीं किया गया, बल्कि यूक्रेनी ड्रोन और आर्टिलरी ने कई सुनियोजित हमलों में रूस को बड़ा नुकसान पहुंचाया है. यूक्रेन ने ईस्टर्न फ्रंटलाइन पर हमला करके रूस के MLRS BM-21 को तबाह कर दिया. डोनेस्क में यूक्रेनी ड्रोन ब्रिगेड ने रूस के तीन से ज्यादा टैंकों को एक साथ निशाना बनाया. टैकों पर हमला तब किया गया जब वे कतार बांधे हमला करने के लिए आगे बढ़ रहे थे. यूक्रेन की आर्टिलरी ब्रिगेड ने रूस की 2C19 Msta-S सेल्फ प्रोपेल्ड आर्टिलरी गन को तबाह कर दिया. इसे पेड़ों के बीच छिपा कर तैनात किया गया था.

यूक्रेन के लिए क्यों है सबसे बड़ी मुश्किल
4 मई की रात भी यूक्रेनी ड्रोन ब्रिगेड ने रूस के कई टैंकों को तबाह किया था. यूक्रेन ड्रोन ब्रिगेड ने एक वीडियो जारी करके ईस्टर्न फ्रंटलाइन पर रूसी हथियारों की तबाही का हाल दिखाया है. वीडियो में ये भी दिखाया गया है कि कैसे रूसी चौकियों और उन पर तैनात सैनिकों पर ड्रोन से हमले किए जा रहे हैं और बम गिराए जा रहे हैं. यूक्रेन के लिए सबसे बड़ी मुश्किल है फ्रंटलाइन पर रूसी सेना को आगे बढ़ने से रोकना क्योंकि रिपोर्ट है कि बहुत जल्द रूसी सेना चासिव यार का मोर्चा भी जीतने वाली है. यूक्रेनी इंटेलिजेंस प्रमुख के मुताबिक, चासिव यार में यूक्रेनी सेना कमजोर पड़ रही है. कुछ ही दिनों में रूस चासिव यार को जीत सकता है. इसीलिए चासिव यार पर बड़े हमले किए जा रहे हैं. रूस अगर चासिव यार की जंग जीतता है तो डोनेस्क के इस इलाके में बीते डेढ़ साल के अंदर ये यूक्रेन की तीसरी बड़ी हार होगी.

 

Share:

  • मोदी के रोड शो के दौरान रामनगरी में रहा उत्‍सव का माहौल, PM की झलक पाने को बेताब दिखे अयोध्या वासी

    Mon May 6 , 2024
    अयोध्या (Ayodhya) । सामान्य श्रद्धालुओं की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने भी रविवार शाम श्री रामलला (Shri Ramlala) के दर्शन किए। रामलला के दरबार में पहुंचते ही उन्हें साष्टांग दंडवत कर स्वयं को याचक के रूप में दर्शाया और चुनाव में जीत का आशीष मांगा। रामलला की आरती भी उतारी। पीएम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved