img-fluid

फिर से बातचीत को तैयार यूक्रेन ने रखी रूस के सामने शर्त, कहा-पहले नीयत तो दिखाओ

May 31, 2025

मास्‍को। राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) के एक शीर्ष सलाहकार ने बताया कि यूक्रेन (Ukraine) सोमवार को इस्तांबुल में रूस (Russia in Istanbul) के साथ प्रत्यक्ष शांति वार्ता फिर शुरू करने के लिए तैयार है। रूस द्वारा प्रस्तावित बैठक में यूक्रेन के भाग लेने की संभावना पर अनिश्चितता बनी रहने के कुछ दिनों बाद शीर्ष सलाहकार आंद्रेई यरमक का यह बयान आया है। यूक्रेनी अधिकारियों ने हालांकि जोर देकर कहा कि दोनों प्रतिनिधिमंडल बातचीत के लिए बैठें, इससे पहले क्रेमलिन तीन वर्ष से अधिक समय से जारी युद्ध को समाप्त करने पर अपना रुख जाहिर करे।


रूस के सामने यूक्रेन ने रखी शर्त
आंद्रेई यरमक ने बृहस्पतिवार देर रात यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय की वेबसाइट पर जारी एक बयान में कहा, “यूक्रेन अगली बैठक में भाग लेने के लिए तैयार है, लेकिन हम सार्थक चर्चा में शामिल होना चाहते हैं।” यरमक ने कहा, “इसका मतलब यह है कि रूस से मसौदा प्राप्त करना बहुत जरूरी है। दस्तावेज तैयार करने और भेजने के लिए चार दिन पर्याप्त हैं।”

यूक्रेन और उसके यूरोपीय सहयोगियों ने बार-बार रूस पर शांति प्रयासों से अपने कदम पीछे खींचने का आरोप लगाया है जबकि रूस युद्ध को आगे बढ़ाने और यूक्रेन की ज्यादा से ज्यादा भूमि पर कब्जा करने की कोशिश कर रहा है।

इस्तांबुल में फिर से होगी बातचीत?
अमेरिका सहित कीव के पश्चिमी साझेदार मास्को से बिना शर्त युद्ध विराम पर सहमत होने का आग्रह कर रहे हैं। युद्ध विराम समझौते को कीव ने स्वीकार कर लिया है जबकि रूस अपनी पसंद के अनुसार शर्तों पर अड़ा हुआ है। यूक्रेन के शीर्ष राजनयिक एंड्री सिबिहा ने भी शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा कि कीव अगले दौर की वार्ता से पहले प्रस्तावों पर रूस से स्पष्टता का इंतजार कर रहा है।

सिबिहा ने कीव में कहा, “हम इस वर्ष युद्ध को समाप्त करना चाहते हैं। हम युद्ध विराम में रुचि रखते हैं, चाहे वह 30 दिनों, 50 दिनों या 100 दिनों के लिए हो। यूक्रेन रूस के साथ सीधे इस पर चर्चा करने के लिए तैयार है।

Share:

  • मेरे नाम और फोटो का गलत इस्तेमाल हो रहा माई लॉर्ड, सदगुरु जग्गी वासुदेव ने क्‍यों किया हाईकोर्ट का रुख

    Sat May 31 , 2025
    नई दिल्‍ली । आध्यात्मिक गुरु(Spiritual Guru) सदगुरु जग्गी वासुदेव (Sadguru Jaggi Vasudev)ने दिल्ली हाई कोर्ट(Delhi High Court) में अपने पर्सनैलिटी राइट्स(Personality Rights) की रक्षा के लिए याचिका दायर(Petition filed) की है। उनका कहना है कि कई वेबसाइट्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के जरिए उनके नाम और फोटो का गलत इस्तेमाल कर रही हैं। शुक्रवार को जस्टिस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved