img-fluid

यूक्रेन-रूस युद्ध: चीनी राजदूत ने कहा-अब तक रूस को नहीं भेजे हथियार,

March 22, 2022

वाशिंगटन/बीजिंग। अमेरिका (America) में चीनी राजदूत किन गैंग (Chinese Ambassador Qin Gang) ने कहा है कि उनके देश ने यूक्रेन(Ukraine) में इस्तेमाल के लिए रूस को हथियार नहीं भेजे हैं। हालांकि चीन (China) भविष्य में ऐसा नहीं करेगा, इस संभावना से उन्होंने इनकार नहीं किया। शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) की चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Chinese President Xi Jinping) से हुई फोन वार्ता में बाइडन ने जिनपिंग को इस मामले को लेकर नतीजे भुगतने की चेतावनी दी थी।
अमेरिका में चीनी राजदूत ने कहा, यह एक गलत सूचना है कि चीन रूस को सैन्य सहायता दे रहा है। हम इसे खारिज करते हैं। उन्होंने कहा, इसके बजाय, चीन खाना, दवाईयां, सोने के लिए बिस्तर, बच्चों के खाने का सामान, भेज रहा है, किसी भी पार्टी को हथियार और बारूद नहीं भेज रहा। रूस की तरह ही चीन के संबंध भी अमेरिका के साथ अच्छे नहीं हैं।



चीन ने अभी तक यूक्रेन पर हमले के लिए रूसी आलोचना से बचने की कोशिश की है जबकि अमेरिका, ब्रिटेन और दूसरे अधिकारियों ने चीन से यह अपील की थी। सीबीएस के टॉक शो में किन गैंग ने कहा कि बीजिंग लगाता शांतिवार्ता को बढ़ावा दे रहा है और तुरंत युद्धविराम की अपील कर रहा है। लेकिन उन्होंने कहा कि जिस तरह की सार्वजनिक निंदा पश्चिम चाहता है, उससे कोई मदद नहीं मिलेगी।

यूक्रेन संकट पर चर्चा के लिए पोलैंड जाएंगे बाइडन
यूक्रेन संकट के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन पोलैंड का दौरा करने वाले हैं। व्हाइट हाउस के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति 25 मार्च को पोलैंड की राजधानी वारसॉ की यात्रा करेंगे, जहां वह पोलैंड के राष्ट्रपति के साथ एक द्विपक्षीय बैठक करेंगे। बैठक के दौरान चर्चा करेंगे कि कैसे यूक्रेन पर रूस के अनुचित और अकारण युद्ध के समय अमेरिका, अन्य सहयोगियों और भागीदारों के साथ, मानवीय संकट का जवाब दे रहा है। बता दें कि पोलैंड में यूक्रेन से पलायन करने वाले करीब 20 लाख लोगों ने शरण ले रखी है। बाइडन यहां नाटो और अन्य सहयोगियों के साथ बनी रणनीति पर भी चर्चा करेंगे।

चीनी मंत्री ने यूक्रेन संकट को हिंद-प्रशांत क्षेत्र जैसा बताया
चीन के उप विदेश मंत्री ली युचेंग ने मौजूदा यूक्रेन संकट और हिंद-प्रशांत में भू-राजनीतिक रंगमंच के बीच तुलना करते हुए कहा है कि ये हालात हमें हालात को समझने के लिए एक आइना दिखाते हैं। उन्होंने कहा, हम यह नहीं कह सकते हैं कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र में इस तरह के संकट को कैसे रोक सकते हैं लेकिन ये हालात एकदम से निर्मित नहीं हुए हैं।
ली युंचेंग ने कहा, हिंद-प्रशांत क्षेत्र विश्व शांति और स्थिरता के लिए एक लंगर है। इसे सभी पक्षों द्वारा पोषित किया जाना चाहिए। उन्होंने पूछा, क्या हमें मदद के लिए एक खुले व समावेशी परिवार का निर्माण करना चाहिए अथवा शीत युद्ध की मानसिकता और समूह टकराव के आधार पर छोटे ब्लॉकों का गठन करना चाहिए। ली ने कहा कि जब से यूक्रेन में संकट शुरू हुआ है, चीन ने शांति के लिए बातचीत को बढ़ावा देने के लिए सक्रिय रूप से काम किया है।
शांति के लिए अपना समर्थन दिया है और बातचीत के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहा है। ली ने कहा, ब्लॉक राजनीति और सामूहिक टकराव को खारिज किया जाना चाहिए। चीनी मंत्री ने कहा कि वैश्वीकरण को हथियारीकृत नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि इससे हालात और खराब होंगे। और प्रतिबंधों का दुरुपयोग पूरी दुनिया के लिए विनाशकारी नतीजे लाएगा।

Share:

  • इंदौर कलेक्टर के ट्वीटर फॉलोअर्स की संख्या हुई एक लाख, मुख्यमंत्री ने दी बधाई

    Tue Mar 22 , 2022
    इंदौर। कलेक्टर इंदौर (Collector Indore’s) के ट्विटर एकाउंट (Twitter account) ने नया रिकॉर्ड (new record) बनाया है. रविवार, 20 मार्च 2022 को इंदौर कलेक्टर के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल फॉलोअर्स की संख्या एक लाख (Number of followers one lakh) हो गई. इस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved