
डेस्क: रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) अब 2025 में और अधिक आक्रामक होता दिख रहा है. ताज़ा घटनाक्रम में रूस ने यूक्रेन के लगभग सभी प्रमुख क्षेत्रों पर 400 से अधिक ड्रोन (Drone) और 40 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलों (Ballistic Missiles) से हमला किया. रूस ने यूक्रेन के जिन क्षेत्रों पर हमला किया उसमें वोलिन, लविवि, टेरनोपिल, कीव, सुमी, पोल्टावा, खमेलनित्सकी, चर्कासी और चेर्निहिव शामिल हैं. यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक भावनात्मक और आक्रोशित बयान जारी किया. उन्होंने कहा यूक्रेनी वायुसेना ने कई मिसाइलों और ड्रोन को गिराने में सफलता पाई, लेकिन तीन आपातकालीन सेवा कर्मचारियों की मौत और 49 लोगों के घायल होने की पुष्टि हो चुकी है. मलबे की सफाई और बचाव अभियान जारी है.
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने आगे कहा कि रूस अपनी नीति नहीं बदल रहा है. वह आम लोगों को निशाना बना रहा है. यह युद्ध अब केवल यूक्रेन का नहीं, मानवता का युद्ध है. उन्होंने कहा कि रूस को अंतरराष्ट्रीय जवाबदेही के तहत लाना चाहिए. अमेरिका, यूरोप और पूरी दुनिया को अब निर्णायक दबाव बनाना होगा. अगर वैश्विक नेता चुप हैं तो यह भी एक तरह की मिलीभगत है. अब निर्णायक कार्यवाही का समय है केवल समर्थन से युद्ध नहीं रुकेगा.
यूक्रेन ने शुरू से ही यह स्पष्ट किया है कि वह अकेले लड़ते-लड़ते थक चुका है. उसने नाटो, यूरोपीय संघ, अमेरिका और अन्य सहयोगी देशों से अपेक्षा की है कि वे रूस पर आर्थिक प्रतिबंधों को और कठोर करें. हथियारों और सैन्य संसाधनों की आपूर्ति तेज करें. राजनयिक स्तर पर दबाव बनाए और रूस को बातचीत के लिए मनाएं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved