img-fluid

Ukraine War: रूसी सेना ने बखमुत में बरसाई तोपें, घर छोड़कर पैदल ही भागे लोग

March 06, 2023

कीव (Kyiv)। रूस और यूक्रेन का युद्ध (Russia-Ukraine War) बीते एक साल से जारी है. इस युद्ध में दोनों ही देशों के कई सैनिक अब तक जान गंवा चुके हैं. कई इलाकों पर कब्जा (occupied many territories) करने के बाद रूसी सेना (Russian army) अभी बखमुत पर कंट्रोल पाने की कोशिश में जुटी है. एक खबर के अनुसार, रूसी सेना के दबाव ने यूक्रेन के बखमुत (Bakhmut of Ukraine) के निवासियों को सैनिकों की मदद से पैदल ही शहर से भागने के लिए मजबूर कर दिया है। यह स्थानीय लोग प्रमुख पूर्वी गढ़ से हटने की तैयारी कर रहे थे. लेकिन इससे पहले ही माहौल ऐसे हो गया कि लोगों को शहर छोड़कर पैदल ही भागना पड़ा।

महीनों से रूस के लिए बखमुत एक बड़ा टारगेट रहा है. ऐसे में अब रूसी सैनिकों का काफिला अपने तमाम तोपों और हथियारों के साथ धीरे-धीरे बखमुत पर कब्जा करने की ओर आगे बढ़ रहा है। शनिवार को, बखमुत के पास कुछ लोगों ने देखा कि यूक्रेन के सैनिकों को पास के गांव ख्रोमोव तक पहुंचने में मदद करने के लिए एक पंटून पुल की स्थापना की जा रही है. इसके बाद ख्रोमोव में हमला शुरू हुआ और कम से कम पांच घरों में आग लगा दी गई।


बखमुत शहर पर कब्जा पाने की कोशिश में रूस
कुछ दिनों पहले ही रूसी सैनिकों ने यूक्रेनी शहर बखमुत तक पहुंचने वाले रूट पर तोपें बरसाईं थीं. रूस ने बखमुत तक पहुंचने के अन्य सभी रास्तों को पहले से ही ब्लॉक कर दिया है. रूस की वैगनर सेना के प्रमुख ने कहा था कि ये सड़क अभी तक यूक्रेन की सेना के लिए खुली हुई थी. लेकिन अब इसे बंद कर दिया गया है. ये शहर अब खंडहर में बदल चुका है।

बखमुत से पश्चिम की ओर जाने वाले रूट्स पर रूसी गोलाबारी हुई. जो शहर के अंदर और बाहर यूक्रेनी सेना की पहुंच को रोकने के उद्देश्य से की गई. हालांकि रूसी टैंक गोलाबारी से ख्रोमोव शहर में एक पुल क्षतिग्रस्त हो गया।

बस्तियों को बर्बाद कर रही सेना
रूस की समाचार एजेंसी ने एक वीडियो क्लिप जारी की. इसमें दिखाया गया कि वैगनर लड़ाके एक क्षतिग्रस्त इंडस्ट्री के आसपास मौजूद हैं. एक लड़ाके को यह कहते हुए सुना गया कि यूक्रेन की सेना रूसी घेराव को रोकने के लिए बखमुत के पास की बस्तियों में बुनियादी ढांचे को नष्ट कर रही है.

इसलिए जरूरी है बखमुत
रूस का कहना है कि हमारा यह टारगेट डोनबास औद्योगिक क्षेत्र पर कब्जा करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम होगा. युद्ध से पहले बखमुत नमक और जिप्सम की खानों के लिए जाना जाता था. वहीं यूक्रेन का कहना है कि शहर का सामरिक महत्व बहुत कम है, लेकिन वहां सैनिकों को हुआ नुकसान एक नई इबारत रच सकती है।

यूक्रेनी सैनिकों को पीछे हटने की धमकी
रूस की निजी सैन्य कंपनी वैगनर के येवगेनी प्रिगोझिन ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की को अपने सैनिकों की जान बचाने के लिए बखमुत से पीछे हटने का आदेश देने का आह्वान किया. बखमुत में सक्रिय एक यूक्रेनी ड्रोन यूनिट के कमांडर रॉबर्ट ब्रोवडी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा कि उनकी यूनिट को तुरंत वापस लेने का आदेश दिया गया था. उन्होंने कहा कि वह वहां कई दिनों से लड़ रहे हैं।

Share:

  • 26 दिन में PAN-Aadhaar लिंक नहीं किया तो लगेगा भारी जुर्माना

    Mon Mar 6 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। पैन-आधार लिंक (PAN-Aadhaar Link) कराने को लेकर आयकर विभाग ने एक जरूरी सूचना जारी की है! पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक (PAN-Aadhaar Link) करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी थी इसके बाद भी करदाताओं ने अपना आधारकार्ड पेन कार्ड से लिंक नहीं किया है । ऐसे में अब इनपर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved