img-fluid

रूस से युद्ध को लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का बड़ा बयान, बोले-भारत हमारे पक्ष में…

September 24, 2025

नई दिल्ली. रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukrainian) का युद्ध (war) तीन से ज्यादा साल से बदस्तूर जारी है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) इस जंग को रुकवाने की जद्दोजहद कर रहे हैं. लेकिन अभी तक इसका कोई समाधान निकलता नजर नहीं आया. इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की (President Zelensky) ने भारत (India) को लेकर बड़ा बयान दिया है.

यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूस से जंग के बीच भारत को लेकर कहा कि वह ज्यादातर हमारे पक्ष में है. एनर्जी को लेकर हमारे बीच मतभेद हैं लेकिन इन्हें मैनेज किया जा सकता है.

जेलेंस्की ने कहा कि यूरोप को भारत के साथ मजबूत संबंध बनाने चाहिए. हम भारत को नजरअंदाज नहीं कर सकते और हमें भारतीयों से पीछे नहीं हटना चाहिए. इतना ही नहीं जेलेंस्की ने इससे पहले संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को बताया था कि चीन को रूस पर दबाव बनाना चाहिए कि वह इस युद्ध को रोक दे.


उन्होंने कहा कि अगर चीन सच में चाहता है कि यह युद्ध खत्म हो जाए तो उसे रूस पर दबाव बनाना चाहिए. चीन के बिना पुतिन का रूस कुछ भी नहीं है. लेकिन आमतौर पर चुप्पी साधे रखता है.

ट्रंप कई मौकों पर कह चुके हैं कि भारत जैसे कुछ देश रूस का तेल खरीदकर यूक्रेन युद्ध को फंड कर रहे हैं. इसके साथ ही ट्रंप ने नाटो देशों को भी आडे़ हाथ लेते हुए चेताया था कि अगर रूस को शांति वार्ता के लिए मजबूर नहीं किया गया, तो अमेरिका मॉस्को के साथ व्यापार करने वाले देशों पर भारी टैरिफ लगाएगा.

जेलेंस्की ने ट्रंप के नए रुख पर क्या कहा?
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने रूस और यूक्रेन युद्ध पर कहा कि अमेरिका अब जंग ख़त्म होने के बाद यूक्रेन को सुरक्षा की गारंटी देने को तैयार है. इस पर जेलेंस्की ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें आश्चर्य हुआ, लेकिन उन्होंने इसे एक सकारात्मक संकेत माना कि ट्रंप और अमेरिका जंग के अंत तक यूक्रेन के साथ रहेंगे.

बता दें कि जेलेंस्की का यह बयान ट्रंप की आलोचना के ठीक उलट था, जिसने ट्रंप ने भारत को रूस के साथ व्यापार के लिए दंडित करने की बात की थी.

Share:

  • बिग बॉस-19 के घर मर्दानगी पर उठे सवाल तो बढ़ गया पारा, कैप्टन से जोरदार भिड़ंत

    Wed Sep 24 , 2025
    मुंबई। बिग बॉस-19 (Bigg Boss-19) ने 1 महीना पूरा कर लिया है और घर में रोजाना संबंधों के समीकरण बदल रहे हैं। बीते रोज के एपिसोड में घर के कैप्टन अभिषेक बजाज और बसीर अली (Abhishek Bajaj and Baseer Ali) के बीच जोरदार फाइट देखने को मिली है। अभिषेक ने बीते दिनों बसीर की मर्दानगी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved