
भोपाल: केंद्र की मोदी सरकार (Modi government) ने मंगलवार को नए संसद भवन में महिला आरक्षण बिल (women reservation bill) पेश किया. वहीं, इसे लेकर अब बीजेपी नेता उमा भारती (BJP leader Uma Bharti) ने भी मांग रखी है. उमा भारती का कहना है कि महिला आरक्षण के बिल में SC-ST के साथ OBC महिलाओं को भी आरक्षण का प्रावधान होना चाहिए. वहीं, सनातन धर्म को लेकर भी उन्होंने अपनी राय रखी, उन्होंने कहा, ‘मैंने पहले भी यही बात कही थी, अब भी यही कहूंगी. सनातन के मामले में उमा ने कहा कि ये विवाद नेताओं को नहीं शंकराचार्य के ऊपर छोड़ देना चाहिये.’
इसके अलावा, नए संसद भवन पर भी उमा भारती का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, ‘पुराने संसद भवन में जब बाहर के अतिथि आते थे तो हम बहुत शर्मिंदा होते थे.’ नए संसद भवन को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा, ‘आज बहुत ही सौभाग्य का दिन है. नए संसद भवन में संसद लग रही है. यह बहुत जरूरी था. पुराने संसद भवन की हालत बहुत खराब थी.’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved