img-fluid

उमा भारती ने कुमार विश्वास को बताया विकृत बुद्धि, कही ये बात

February 23, 2023

उज्जैन। कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर टिप्पणी करके बीजेपी नेताओं (BJP leaders) के निशाने पर हैं। अब मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कुमार विश्वास पर नाराजगी जताते हुए उनको विकृत बुद्धि का बताया हैं। उमा भारती ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि कुमार विश्वास तुमने तो माफी मांगते हुए भी सबको सामान्य बुद्धि का कह दिया। अब कुपढ़, अनपढ़ की बात तो पीछे छूट गई, लेकिन तुम्हारी बुद्धि विकृत हैं। यह स्थापित हो गया।


वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कुमार विश्वास के बयान का समर्थन किया है। गोविंद सिंह ने कहा कि सरकारी खर्चे , सरकारी मंच और सरकार के खर्चे पर हो रहे कार्यक्रम के बीच सरकार के मंत्रियों और सांसदों के सामने सचन कहने का साहस कुमार विश्वास ने किया हैं। मैं कुमार विश्वास के साहस को धन्यवाद देता हूं। बता दें कुमार विश्वास ने रामकथा के दौरान उज्जैन में आरएसएस को अनपढ़ और वापमंथियों को कुपढ़ कह दिया था। इसका विरोध होने के बाद उन्होंने माफी मांगी थी।

Share:

  • 23 फरवरी की 10 बड़ी खबरें

    Thu Feb 23 , 2023
    1. Earthquake: चीन में आया 7.3 तीव्रता का भूकंप, तजाकिस्तान-अफगानिस्तान में भी कांपी धरती सीरिया और तुर्किए (Syria and Turkey) में आए भूकंप की त्रासदी (earthquake disaster) के बीच आज सुबह चीन और ताजिकिस्तान (Tajikistan and china China Earthquake) सीमा पर 7.3 मैग्निट्यूड तीव्रता (7.3 magnitude earthquake) के झटके महसूस किए गए. चीन में गुरुवार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved