img-fluid

हिमालय से लौटीं उमा भारती का लोकसभा रिजल्ट पर बड़ा दावा, जानिए कितनी सीटों का दावा किया

June 03, 2024


भोपाल। भारतीय जनता पार्टी (BJP) की वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश (MP) की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (former chief minister uma bharti) ने लोकसभा (Lok Sabha) चुनाव के परिणाम (results) पर बड़ा दावा किया है। उमा भारती का अनुमान है कि भाजपा एग्जिट पोल की भविष्यवाणी से कहीं अधिक सीटें जीतने जा रही है। हिमालय (Himalayas) में लंबे प्रवास से लौटीं उमा भारती ने कहा है कि भाजपा 450 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगी। गौरतलब है कि इस बार भाजपा ने ‘400 पार’ का नारा दिया है। उन्होंने पीएम मोदी (PM Modi) की भी जमकर तारीफ की और उन्हें मसीहाई करिश्मे वाला प्रधानमंत्री बताया।


उमा भारती ने काउंटिंग से एक दिन पहले सोमवार को एक्स पर एक पोस्ट के जरिए भाजपा की प्रचंड जीत का भरोसा जताया। उमा भारती का कहना है कि हिमालय पर देशभर से आने वाले लोगों की मुलाकात के बाद उन्हें यह अनुमान हुआ है। उन्होंने लिखा, ‘परसों एग्जिट पोल आया, उनके जो भी अनुमान हैं किंतु मेरा अनुमान साढ़े चार सौ से कम नहीं हो सकता। मैं अभी लगभग ढाई महीने हिमालय के प्रवास पर रही हूं। वहां विभिन्न राज्यों के तीर्थ यात्री और साधु संत मिले, वह मोदी जी के अलावा दूसरा नाम लेते ही नहीं थे।’

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने पीएम मोदी की भी जमकर तारीफ की और कन्याकुमारी में उनके तप को लेकर कहा कि इसे कोई अलौकिक व्यक्ति ही कर सकता है। उमा ने कहा कि मोदी जी ने कन्याकुमारी में जिस तरह से तप किया, यह एक अलौकिक व्यक्ति ही कर सकता है। आजादी के बाद भगवान की दया से भारत को एक मसीहाई करिश्मे वाला प्रधानमंत्री मिल ही गया। उन्होंने आगे कहा, ‘जिस तरह से मोदी जी ने बनारस में भावुकता के साथ गंगा जी की तुलना अपनी मां से की उससे मुझे भरोसा हो गया कि अविरल-निर्मल गंगा का मेरा सपना साकार रूप धारण करेगा।’

पूर्व सीएम ने कहा, ‘नदी जोड़ो योजना का मॉडल लिंक केन-बेतवा का मेरा सपना भी साकार होगा, इसीलिए मैं अपने प्रधानमंत्री जी पर विश्वास एवं अपने सपने साकार होने की उम्मीद से आनंदित एवं निश्चिंत हूं।’

Share:

  • 'इंतजार करिए, नतीजे हमारी उम्मीद के मुताबिक ही होंगे', एग्जिट पोल के बाद सोनिया गांधी का पहला बयान

    Mon Jun 3 , 2024
    नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के परिणाम कल यानी चार जून को जारी किए जाएंगे। इससे पहले आए एग्जिट पोल्स में भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की स्पष्ट बहुमत की सरकार बनने का अनुमान जताया गया है। इन पोल्स में विपक्षी गठबंधन को 150 के आसपास सीटें मिलने का दावा किया गया है। इस बीच कांग्रेस संसदीय […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved