img-fluid

टीकमगढ़ जिला पंचायत में उमा भारती की बहू ने 1 वोट से हासिल की जीत

July 29, 2022

टीकमगढ़: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले (Tikamgarh district of Madhya Pradesh) में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती की बहू (Uma Bharti’s daughter-in-law) व खरगापुर विधायक राहुल लोधी की पत्नि उमिता सिंह (Rahul Lodhi’s wife Umita Singh) जिला पंचायत अध्यक्ष बनी हैं. उन्होंने कांग्रेस के कद्दावर नेता व मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री यादवेन्द्र सिंह बुन्देला की पत्नि सुसमा सिंह (Yadvendra Singh Bundela’s wife Sushma Singh) को एक वोट से हराकर अपनी जीत दर्ज कराई. माना जा रहा है कि ये कामयाबी भाजपा को 3 विधायकों की घेराबंदी ने मिली है.

टीकमगढ़ जिला पंचायत अध्यक्ष (Tikamgarh District Panchayat President) पद के लिये संपन्न हुये चुनाव में भाजपा समर्थित उमिता सिंह को 9 मत तथा कांग्रेस समर्थित सुसमा सिंह को 8 मत प्राप्त हुए. चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद जिले के तीनों विधायकों हरिशंकर खटीक जतारा, राहुल लोधी खरगापुर व राकेश गिरि टीकमगढ सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर डांस किया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता पूरे जोश में दिखाई दिए. इसके बाद शहर में एक विशाल जुलूस निकाला गया.

जुलूस शहर के कई मार्गों से होते हिए उमा भारती के निवास तक गया. वहीं नवनिर्वाचित अध्यक्ष उमिता सिंह ने इस जीत को अपनी बुआ उमा भारती को हराने का बदला लेना बताया. उन्होंने कहा कि वो जिले के विकास के लिए काम करेंगी. बता दें कांग्रेस नेता यादवेन्द्र सिंह ने वर्ष 2008 के विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी उमा भारती को हराया दिया था.

बता दें टीकमगढ़ जिला पंचायत में भाजपा ने उपाध्यक्ष पद पर भी कब्जा किया है. भाजपा समर्थित श्यामरतन उर्फ भक्ति तिवारी ने उपाध्यक्ष पर पर जीत हासिल की है. पिछले दो कार्यकाल से जिला पंचायत पर भाजपा का कब्जा था. इस बार ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि कांग्रेस जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने में सफल हो सकती है, लेकिन भाजपा के 3 विधायकों की घेराबंदी ने आखिरकार जिला पंचायत अध्यक्ष का पद भाजपा की झोली में डाल दिया.

Share:

  • लोकसभा में सोमवार को होगी महंगाई पर चर्चा, केंद्र सरकार तैयार

    Fri Jul 29 , 2022
    नई दिल्ली। दो सप्ताह के भारी हंगामे के बाद केंद्र सरकार (Central government) महंगाई पर चर्चा के लिए तैयार हो गई है। सोमवार को लोकसभा में महंगाई के मुद्दे पर बहस होगी। लोकसभा (Lok Sabha) में नियम 193 के तहत मूल्य वृद्धि पर सोमवार, 1 अगस्त को चर्चा होगी और इसके लिए शिवसेना नेता विनायक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved