
वॉशिंगटन: संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP27) मिस्र के शर्म अल-शेख में 6 से 18 नवंबर को आयोजित किया जाना है. इस सम्मलेन में दुनिया भर में होने वाली मौसम संबंधी घटनाओं और चेतावनियों पर चर्चा की जाएगी. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस (Antonio Guterres) ने गुरुवार को चेतावनी दी कि पृथ्वी ‘जलवायु अराजकता’ की ओर बढ़ रही है. उन्होंने मिस्र में आगामी जलवायु शिखर सम्मेलन में वैश्विक नेताओं से कार्बन उत्सर्जन में कटौती के लिए दुनिया को फिर से ट्रैक पर लाने का आग्रह किया.
एपी की रिपोर्ट के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने कहा कि जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन (UNFCCC) के 198 दलों का 27वां वार्षिक सम्मेलन है, जिसे COP27 के रूप में जाना जाता है. उन्होंने कहा इस महत्वपूर्ण सम्मलेन में पूरा फोकस उत्सर्जन को घटाने और इसके साथ विकासशील देशों में नवीकरणीय ऊर्जा के संक्रमण को गति देने में मदद करना होगा. उन्होंने कहा, ‘विकसित देशों को वित्तीय और तकनीकी सहायता प्रदान करनी चाहिए.’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved